37.1 C
Delhi
Tuesday, July 8, 2025
- Advertisment -

Patna Encounter: पटना में मुठभेड़, गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़े कुख्यात राजा को पुलिस ने मार गिराया

Patna Encounter:पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस और STF ने बड़ी कार्रवाई की है. रविवार सुबह मलसलामी इलाके में एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है.

Patna Encounter: चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद पुलिस और STF लगातार दबिश दे रही है. इसी सिलसिले में रविवार सुबह पटना के मलसलामी इलाके में एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है. गोली लगने वाले युवक की पहचान विकास के रूप में हुई है, जो इस हत्याकांड में संलिप्त बताया जा रहा है.

सुबह-सुबह हुई कार्रवाई

विकास उर्फ राजा नाम के अपराधी को गोली लगी है. पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने सुबह-सुबह यह कार्रवाई की है. पटना के मलसलामी में यह मुठभेड़ हुई है. मंगलवार को शूटर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रात भर छापेमारी की. इस क्रम में कुख्यात राजा ने पुलिस पर गोली चलायी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाकर उसे मार गिराया.

एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार

इससे पहले इस केस में उमेश यादव नामक शूटर को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे हत्याकांड की परतें खोल दी जाएंगी और अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

कारोबारी की हत्या से फैली थी सनसनी

गौरतलब है कि शुक्रवार की रात कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वे पटना के जाने-माने व्यवसायी थे. हमलावरों ने उन्हें उस वक्त निशाना बनाया, जब वे अपने प्रतिष्ठान से लौट रहे थे. हत्या के पीछे आपसी रंजिश और कारोबारी विवाद की आशंका जताई जा रही है.

मुठभेड़ देर रात करीब पौने तीन बजे

पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ देर रात करीब पौने तीन बजे पीर दमरिया घाट के पास हुई, जो मालसलामी थाना क्षेत्र से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित है. एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा (29 वर्ष) को ढेर कर दिया गया. पटना पुलिस की ओर से यह जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा कि मारा गया युवक गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़ा हुआ था.

घटनास्थल से हथियार और कारतूस बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुबह घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई. वहां से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया गया है. मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) भेजा गया. इस एनकाउंटर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
scattered clouds
37.9 ° C
37.9 °
37.9 °
37 %
6.2kmh
38 %
Tue
37 °
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
37 °
Sat
38 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close