Patna News : कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस में लायंस क्लब इंटरनेशनल, लायंस क्लब ऑफ पटना, नव्य विशाल और सेहत केंद्र के संयुक्त आयोजन में ‘मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण’ विषय पर व्याख्यान हुआ. इस अवसर पर आस्ट्रेलिया से आए आचार्य कृपामयानंद ने ‘योग, मन और स्मृति’ पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं है, बल्कि यह मानसिक अनुशासन और जीवनशैली का भी माध्यम है, जो मन को शांत और स्मृति शक्ति को सशक्त बनाता है.
प्रधानाचार्य ने छात्रों को दी योगाभ्यास की सलाह
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. इंद्रजीत प्रसाद राय ने कहा कि नियमित योगाभ्यास से मन को शांति और शरीर को स्वास्थ्य मिलता है. उन्होंने छात्रों से प्रतिदिन योग करने का आग्रह किया. इस अवसर पर प्रो. एके भास्कर, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. रश्मि अखौरी और केंद्र की समन्वयक डॉ. स्मिता सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें-
पटना में नौकरी का झांसा देकर युवाओं से करोड़ों की ठगी, फर्जी कंपनी बंद
AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा