सांकेतिक तस्वीर
Mumbai News: मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक आरोपित ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जेल के शौचालय में शव लटका मिला. दुष्कर्म के बाद नाबालिग बच्ची की हत्या करने वाला आरोपित था. पुलिस के अनुसार आरोपित ने नवी मुंबई स्थित तलोजा केंद्रीय जेल में यह कदम उठाया है. 35 वर्षीय आरोपित विशाल गवली का शव तड़के लगभग साढ़े तीन बजे जेल के शौचालय में लटका मिला. पुलिस ने बताया कि वह तड़के शौचालय गया था. यहां उसने अपने तौलिया से फांसी लगाई है.
ठाणे जिले के कल्याण में पिछले साल दिसंबर में विशाल गवली पर 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगा था. पुलिस के मुताबिक बच्ची 24 दिसंबर को कोलसेवाड़ी इलाके से लापता हो गई थी. बाद में उसका शव ठाणे ग्रामीण पुलिस क्षेत्राधिकार के अंतर्गत बापगांव में मिला था.
इस मामले में पुलिस ने विशाल गवली और उसकी पत्नी साक्षी को गिरफ्तार किया था. दोनों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, हत्या, सबूतों को मिटाने और भारतीय न्याय संहिता व पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
खारघर पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार तुरंत सूचना पुलिस से साझा की. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा करवाया. आत्महत्या के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. शव को मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल भेजा गया.
इसी साल फरवरी महीने में दोनों के खिलाफ पुलिस ने 948 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. पुलिस ने कहा था कि विशाल ने दुष्कर्म के बाद हत्या की थी. जबकि उसकी पत्नी साक्षी ने शव को ठिकाने लगाने में मदद की थी.