Featured Image

Aaj Ka Rashifal 23 September 2025: 23 सितंबर 2025 को ग्रहों की चाल कई राशियों की किस्मत पर असर डालेगी. कुछ राशि जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा तो कुछ को सतर्क रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं प्रख्यात ज्योतिषाचार्य से आज का विस्तृत राशिफल.

मेष राशि

आज का दिन मेष राशि वालों के लिए सफलता से भरा रहेगा. ऑफिस में आपकी मेहनत की सराहना होगी और नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. धन लाभ की संभावना है जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. दांपत्य जीवन और स्वास्थ्य सामान्य रहेंगे.

वृषभ राशि

वृषभ जातकों को आज व्यस्तता और भागदौड़ का सामना करना पड़ सकता है. धैर्य और संयम से काम लेना होगा. खर्च सामान्य रहेंगे लेकिन रिश्तों में तनाव आ सकता है. आज बड़े निवेश से बचना उचित होगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन तरक्की भरा है. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिलने की संभावना है. परिवार में शुभ कार्य से माहौल प्रसन्न रहेगा. विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. प्रेम जीवन और अधिक मजबूत होगा.

कर्क राशि

कर्क जातकों को आज चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. खर्च बढ़ सकते हैं लेकिन पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. संपत्ति से जुड़े कार्यों में लाभ मिलेगा. सेहत के प्रति लापरवाही न करें.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को आज कार्यस्थल पर सतर्क रहना होगा. विरोधियों से सावधान रहें. नौकरीपेशा लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है और व्यापारी वर्ग को लाभ होने के योग हैं. प्रेम जीवन में मजबूती आएगी.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को आज सतर्क रहना जरूरी है. कुछ लोग आपके खिलाफ व्यवहार कर सकते हैं जिससे मानसिक तनाव रहेगा. आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव संभव है. यात्राओं को आज टालना बेहतर रहेगा.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद शुभ है. अचानक धन लाभ की संभावना है और नौकरी में नए मौके मिल सकते हैं. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम जीवन में उत्साह बढ़ेगा और यात्रा का योग है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक जातकों को आज अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. आर्थिक मामलों में सावधानी रखें. व्यापार में लाभदायक समझौता हो सकता है. परिवार में किसी नए सदस्य के आने से खुशी का माहौल बनेगा. प्रेम संबंधों में गलतफहमियां दूर होंगी.

धनु राशि

धनु राशि के लोगों को वित्तीय मामलों में सावधानी बरतनी होगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों को विदेश से लाभ मिलने के संकेत हैं. प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे, लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

मकर राशि

मकर जातकों के लिए आज सफलता और प्रगति का दिन है. कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे और प्रभावशाली लोगों से संपर्क बढ़ेगा. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. धन लाभ की संभावना है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों को आज वाणी पर नियंत्रण रखना जरूरी है. कार्यस्थल पर विवाद हो सकता है. व्यापार में बड़ी सफलता मिलने की संभावना है. अविवाहित जातकों को शुभ समाचार मिलेगा. परिवार में शांति और सौहार्द रहेगा.

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को घर और बाहर दोनों जगह नई जिम्मेदारियां निभानी पड़ेंगी. बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है. प्रेम जीवन में सकारात्मकता आएगी. अधूरे कार्य पूरे होंगे और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. पदोन्नति के योग भी बन रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में इस शहर का होगा कायाकल्प, सड़कों से लेकर स्मारकों तक होगा नवीनीकरण

पति बनाता रहा वीडियो, उकसावे पर पत्नी ने लगा ली फांसी — भागलपुर में छाया मातम

सुपरस्टार Mohanlal को मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, पीएम मोदी ने दी बधाई; बोले– प्रतिभा के प्रतीक

अन्य संबंधित खबरें: