Aaj ka Mausam: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले हफ्ते देशभर में मौसम के बड़े बदलाव का पूर्वानुमान दिया है. विभाग का कहना है कि 6 से 7 सितंबर के बीच गुजरात के कई इलाकों में तेज से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. खासकर सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में 30 सेंटीमीटर तक वर्षा का अनुमान है. इसी तरह 6 सितंबर को पूर्वी राजस्थान और 7 सितंबर को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है.
उत्तर भारत में फिर सक्रिय होगा मॉनसून
पूर्वानुमान के मुताबिक, 6 और 7 सितंबर को उत्तराखंड, 8 और 9 सितंबर को हिमाचल प्रदेश और 8 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है. 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में झमाझम बारिश के आसार हैं. पंजाब में 10 सितंबर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10–11 सितंबर को बादल जमकर बरस सकते हैं. मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान कई इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाएं भी चलेंगी.
इसे भी पढ़ें-इंडिया माफी मांगेगा और करेगा समझौता – बड़बोलेपन में ट्रंप को भी पीछे छोड़ गए मंत्री लुटनिक
मध्य भारत में लगातार वर्षा के आसार
मध्य प्रदेश, खासकर पश्चिमी हिस्से में अगले एक हफ्ते तक कई जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 8 से 10 सितंबर के बीच बिहार, 10–11 सितंबर को छत्तीसगढ़ और 9–10 सितंबर को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी अच्छी वर्षा का पूर्वानुमान है.
पूर्वोत्तर राज्यों में झमाझम बारिश के संकेत
आईएमडी के अनुसार, 6–7 सितंबर और 10–11 सितंबर को असम और मेघालय में मूसलाधार बारिश होगी. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 6–7 सितंबर के दौरान भारी वर्षा के आसार हैं. अरुणाचल प्रदेश में 6 से 9 सितंबर तक लगातार तेज बारिश का अनुमान है. पूरे पूर्वोत्तर में अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज-चमक बनी रहेगी.
दक्षिण भारत में भी बदलेगा मौसम
तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में 6 सितंबर को तेज बारिश हो सकती है. वहीं, केरल में 8 से 10 सितंबर के बीच बादल जमकर बरसेंगे. आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में अगले 5 दिनों तक 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें-
बलूचिस्तान रैली पर आत्मघाती हमला, 11 की मौत और कई घायल
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत