Aaj Ka mausam: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, रांची केंद्र ने गुरुवार को चेतावनी जारी की है कि 19 सितंबर को राज्य में कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात हो सकता है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी जिनकी गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. इसके मद्देनज़र येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
तीन दिन में गिरेगा अधिकतम तापमान
मौसम केंद्र ने जानकारी दी है कि अगले 24 घंटे तक अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद आने वाले तीन दिनों में इसमें 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है. शुक्रवार को राज्यभर में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है.
रामगढ़ में सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज
विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है, जो वर्तमान में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों से हो रही है. बीते 24 घंटों में झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. इस अवधि में रामगढ़ में सबसे अधिक 26.6 मिमी बारिश हुई.
पाकुड़ सबसे गर्म, लातेहार सबसे ठंडा
राज्य में गुरुवार को सबसे अधिक तापमान पाकुड़ में 36.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, लातेहार का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री ऊपर रहा. न्यूनतम पारा सामान्य या सामान्य से थोड़ा अधिक रहा.
मानसून सीजन में 19% अधिक वर्षा
झारखंड में इस वर्ष मानसून के दौरान अब तक औसत से 19 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. राज्य में 944.5 मिमी की तुलना में अब तक 1123.7 मिमी वर्षा हो चुकी है. हालांकि बीते सप्ताह सामान्य 145.6 मिमी के मुकाबले 112.8 मिमी ही बारिश हुई, जो कि 23 प्रतिशत कम है.
राजधानी रांची में बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग ने बताया है कि 19 सितंबर को राजधानी रांची में दिनभर बादल छाए रहेंगे. एक-दो बार हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें-मेयर ढाई घंटे करती रहीं इंतजार, नगर आयुक्त समेत अधिकारी नदारद, तीसरी बार बैठक स्थगित