Heavy Rain Alert: मौसम विभाग (IMD) ने अगले सप्ताह उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. 2 से 3 सितंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बरसात के अधिक संभावना है. वहीं 2 से 7 सितंबर तक उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में लगातार बारिश का अनुमान है. 2 सितंबर को उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में भी वर्षा की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश
IMD के अनुसार, 2 और 3 सितंबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. 5 से 7 सितंबर के बीच पश्चिमी राजस्थान में भी मौसम गीला रहेगा. अगले सात दिनों तक उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें-यमुना का जलस्तर खतरे के पार, लोहे के पुल पर ट्रैफिक रोकने का फैसला
गुजरात और पश्चिमी भारत में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बताया कि 4 और 5 सितंबर को गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले सात दिनों में गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना है. 2 से 6 सितंबर तक कोंकण और गोवा में लगातार वर्षा होने की संभावना है. 3 से 6 सितंबर के बीच कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. 4 से 7 सितंबर तक सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भी तेज बारिश का अनुमान है.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्य
IMD ने कहा कि अगले पांच दिनों में पश्चिमी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. 2 से 6 सितंबर तक पूर्वी मध्य प्रदेश और 2 से 4 सितंबर तक विदर्भ में बारिश जारी रहने की संभावना है. 2 और 3 सितंबर को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी वर्षा हो सकती है. 2 और 5 सितंबर को झारखंड और ओडिशा में बारिश की चेतावनी है. 2 और 3 सितंबर को विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें-चीन से हाथ, रूस से साथ लेकर स्वदेश लौटे पीएम मोदी; दुश्मनों के सपने चकनाचूर
2 सितंबर को पश्चिम बंगाल के मैदानी क्षेत्रों में वर्षा का अनुमान है. 3 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है. 4 और 5 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज बारिश का अंदेशा है.
पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश
अगले सात दिनों में असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश जारी रहने का अनुमान है. 2 से 5 सितंबर तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है. 6 और 7 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी वर्षा की संभावना है.
इसे भी पढ़ें-
अफगानिस्तान में आधी रात धरती कांपी, 9 की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भी हिला जमीन
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत