Bihar Railway News: बिहार के भोजपुर जिले में ट्रेन से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी विक्की द्विवेदी (20) के रूप में हुई है. हादसा दानापुर–पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर हुआ. बताया जा रहा है कि युवक कोलकाता के मेदिनीपुर स्थित अपने ननिहाल जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ.
पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया परिजनों को
हादसे की सूचना जीआरपी को मिली तो उन्होंने जांच के दौरान मृतक की जेब से एक छोटी सी डायरी बरामद की. उसमें लिखे नंबर से संपर्क कर परिजनों को सूचना दी गई. जैसे ही घरवालों को हादसे की खबर मिली, वे तत्काल भोजपुर के आरा पहुंचे. जीआरपी की प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.
दिल्ली में करता था नौकरी, ननिहाल जा रहा था युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक विक्की द्विवेदी पिछले तीन वर्षों से दिल्ली में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वह तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था. पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो कुछ वर्ष पहले ही उसकी मां रेखा देवी का निधन हो चुका था. इस बार वह ननिहाल घूमने जा रहा था, लेकिन सफर के बीच ही उसकी जिंदगी का अंत हो गया.
इसे भी पढ़ें–
सीतामढ़ी से अब अमृत भारत एक्सप्रेस, गृह मंत्री अमित शाह कल दिखाएंगे हरी झंडी
iPhone 17 सीरीज की चारों मॉडल्स का हुआ खुलासा, लॉन्च डेट ने मचाई सनसनी