Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन ने सीट बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों की सूची तक सब कुछ तय कर लिया है, लेकिन मुख्यमंत्री पद पर अब नई बहस छिड़ गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ताजा बयान ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. शनिवार को पटना के एक होटल में चिराग पासवान ने अमित शाह से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं के बीच चुनावी रणनीति पर लंबी बातचीत हुई. इस बैठक के बाद सीएम फेस पर चिराग ने भी अपनी बात रखी.
इसे भी पढ़ें-मुकेश सहनी ने बदला फैसला, अब नहीं लड़ेंगे बिहार चुनाव, बोले– लक्ष्य सिर्फ डिप्टी सीएम बनना
शाह बोले, विधायक दल चुनेगा मुख्यमंत्री
अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव के बाद विधायक दल ही तय करेगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. उन्होंने साफ किया, “नीतीश कुमार पर बीजेपी ही नहीं, बल्कि जनता का भी पूरा भरोसा है. गठबंधन में नेता का चयन हमेशा विधायक दल की प्रक्रिया से होता है.”
चिराग पासवान ने किया समर्थन, मांझी ने जताई नाराजगी
शाह के बयान के बाद चिराग पासवान ने कहा कि इसमें कुछ नया नहीं है. उन्होंने कहा, “पांच दलों का हमारा गठबंधन है. जो विधायक जीतकर आएंगे, वे मिलकर अपना नेता चुनेंगे. प्रक्रिया का सम्मान सभी को करना चाहिए.” वहीं, हम प्रमुख जीतन राम मांझी इससे असहमत दिखे. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सीएम उम्मीदवार का नाम घोषित होना चाहिए था ताकि गठबंधन और जनता दोनों के बीच कोई भ्रम न रहे.
‘नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं’ – अमित शाह
अमित शाह ने यह भी कहा कि एनडीए में सीटों और उम्मीदवारों का चयन पारदर्शी तरीके से किया गया है. उन्होंने कहा, “हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन में किसी भी दल के साथ मतभेद नहीं है. 14 नवंबर को हम असली दीवाली मनाएंगे.”
इसे भी पढ़ें-
आखिरी वक्त में नीतीश कुमार का बड़ा दांव, बाहुबली के बेटे की सीट बदली, हार का डर बना वजह
जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस