Bhagalpur: शनि जयंती के पावन अवसर पर भागलपुर शहर भक्ति और आस्था के रंग में सराबोर हो गया. दवापट्टी, सीसी मुखर्जी रोड, कचहरी चौक और लाजपत पार्क समेत विभिन्न शनि मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. “जय शनिदेव” के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा, जहां श्रद्धालुओं ने अपने परिवार, देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए शनि भगवान से प्रार्थना की.
लाजपत पार्क स्थित शनि मंदिर में इस वर्ष विशेष उत्साह देखने को मिला. तीन साल पहले स्थापित इस मंदिर में जय सीताराम हनुमान मंदिर भी है, जिससे भक्त एक ही स्थान पर दोनों देवताओं की पूजा कर पाए. सुबह 11 बजे हवन और शाम 6 बजे भव्य आरती के बाद मंदिर परिसर और आसपास का पूरा मार्ग 1100 दीपों की रोशनी से जगमगा उठा, जिसने एक अद्भुत और दिव्य माहौल बना दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जय श्री सीताराम सेवा समिति के अध्यक्ष मितेश भारद्वाज और पंडित पिंकू ने बताया कि शनि देव की पूजा को लेकर भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इस अवसर पर लगभग पांच हजार लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया, जिसमें 2 क्विंटल हवला, 1 क्विंटल दही, 2 क्विंटल बुनिया और 4 क्विंटल पूरी व सब्जी शामिल थी. भंडारे के बाद एक भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसने भक्तों को देर रात तक भक्तिमय वातावरण में डुबोए रखा.