आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -

जयपुर में बिहार का एक परिवार हुआ तबाह, बेसमेंट में पानी घुसने से रह गया छटपटाकर, उठनी थी डोली, अब उठेगी पूजा की अर्थी

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Basement Incident : जयपुर में भी दिल्ली कोचिंग जैसा हादसा हुआ है. दिल्ली में बारिश का पानी UPSC की तैयारी करवाने वाले एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुसा था, जिससे बिहार की एक छात्रा समेत तीन विद्यार्थियों की मौत डूबने से हो गयी थी. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी ऐसा ही कुछ हादसा हो गया है.

Basement Incident : जयपुर में रहकर शादी की तैयारी कर रहे बिहार का एक परिवार तबाह हो गया. घर के बेसमेंट में बारिश का पानी घुसने के बाद वह घिर गया और बाहर नहीं निकल सका. यहां तक की मदद भी नहीं मांग सका. परिवार के कुछ सदस्य जान बचाकर बाहर निकल पाए लेकिन, कुछ लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गयी. इनमें एक नाबालिग बच्ची तो एक युवती शामिल है. भोजपुर निवासी इस परिवार की सदस्य पूजा की शादी तय हो चुकी थी. लेकिन हादसे में उसकी जान चली गयी. हादसे में बिहार के कुल तीन लोगों की मौत हुई है.

बेसमेंट में बारिश का पानी घुसने से बिहार के तीन लोगों की मौत

जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में बारिश का पानी जमा हो गया. गुरुवार को थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया के ध्वजनगर के वार्ड नंबर पांच में एक मकान में भी पानी घुसा. वो मकान बिहार के भोजपुर जिला के बिहिया थाना क्षेत्र के संडौर गांव निवासी अशोक कुमार सैनी का था. जो यहां जॉब करते थे और यहीं मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहे थे. इस परिवार के कमल साह (23 वर्ष), पूजा सैनी (19 वर्ष) और उसकी रिश्तेदार पूर्वी सैनी (6 वर्ष) का शव बरामद किया गया है.

परिवार के साथ मकान बनाकर रह रहा था

बताया जाता है कि अशोक सैनी का मकान जयपुर के सबसे निचले क्षेत्र में आता है. जब यहां भारी बारिश हुई तो जलजमाव हो गया. इस दौरान बेसमेंट की दीवार टूट गयी और बारिश का पानी काफी तेज दबाव के साथ अंदर घुस गया. बेसमेंट में ही अशोक सैनी अपनी पत्नी, चार बेटे और इकलौती बेटी पूजा के साथ रहते थे. मकान के ऊपरी तल्ले पर उन्होंने किराया लगा रखा है. लेकिन बारिश का पानी जब अंदर घुसा तो सभी लोग जान बचाने बाहर भागने लगे. कुछ लोग सुरक्षित निकल गए जबकि तीन लोग अंदर ही फंसे रह गए और अधिक पानी प्रवेश कर जाने से तीनों डूब गए जिससे तीनों की मौत हो गयी.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें