27.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर में LOC के पास आतंकी हमले में दो जवान शहीद, 2 मजदूरों की भी मौत, सेना की गाड़ी पर हुआ हमला

Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एलओसी के पास आतंकियों ने सेना की वाहन को निशाना बनाया है. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए है, जबकि सेना के लिए काम कर रहे दो मजदूरों की भी मौत हो गई है. 

Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में LOC के पास बोटापत्थर गुलमर्ग के नागिन पोस्ट इलाके में आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया है. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए है, जबकि सेना के लिए काम कर रहे दो मजदूरों की भी मौत हो गई है.  सूत्रों की मानें, तो यह घुसपैठ की कोशिश हो सकती है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन PAFF ने ली है. ये जैश ए मोहम्मद का ही प्रॉक्सी फ्रंट है. पुलिस ने घटना की पुष्टि की है.

हालांकि, सेना की ओर से पुष्टि का इंतजार है. यह हमला ऐसे वक्त पर हुआ, जब कुछ घंटे पहले ही जम्मू कश्मीर के गंदरबाल जिले में एक मजदूर पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी. घायल मजदूर का की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रीतम के रूप में हुई है. 

बता दें कि इससे तीन पहले गंदरबाल में ही आतंकियों ने टनल बनाने में लगे मजदूरों के हाउसिंग कैंप में हमला किया था. इस हमले में 6 मजदूरों और एक डॉक्टर की मौत हो गई थी. 

आतंकियों पर तुरंत हो एक्शन- लेफ्टिनेंट गवर्नर 

जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) मनोज सिन्हा ने बुटापथरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले पर सेना के शीर्ष अधिकारियों से बात की है. उन्होंने आतंकवादियों को मार गिराने के लिए त्वरित और मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिए हैं. वहीं, कार्रवाई जारी है. उनका कहना है कि हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 2 मजदूरों की मौत, 2 घायल

उमर अब्दुल्ला ने हमले की कड़ी निंदा की है.

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और इस पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, उत्तरी कश्मीर के बूटा पथरी इलाके में सेना के वाहनों पर हमले के बारे में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण खबर है, जिसमें कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं. कश्मीर में हालिया हमलों की यह श्रृंखला गंभीर चिंता का विषय है.

मैं इस हमले की कड़ी से कड़ी निंदा करता हूं और जिन लोगों की जान गई उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

महबूबा मुफ्ती ने भी जताया दुख

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, बारामूला में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले से स्तब्ध हूं और गहरा दुख हुआ, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई. इसकी स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती हूं.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
26 ° C
26 °
26 °
73 %
2.6kmh
0 %
Thu
26 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें