22.1 C
Delhi
Sunday, October 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

BRICS Summit 2024: सीमा पर शांति बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच 5 साल बाद द्विपक्षीय बातचीत, 50 मिनट चली बैठक

BRICS Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच5 साल बाद 23 अक्टूबर बुधवार को रूस के कजान शहर में द्विपक्षीय बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने सीमा विवाद को जल्द से जल्द निपटाने, आपसी सहयोग और आपसी विश्वास को बनाए रखने पर जोर दिया.

BRICS Summit 2024
BRICS Summit 2024

PM Modi- Xi Jinping Bilateral Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच पांच साल बाद द्विपक्षीय बातचीत हुई. यानी, यह बैठक उस वक्त हुई है जब भारत और चीन ने देपसांग मैदानी क्षेत्र और डेमचोक क्षेत्र में एक-दूसरे को गश्त करने के अधिकार बहाल करने पर सहमति जताई गयी है. दोनों नेताओं के बीच 50 मिनट बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने सीमा विवाद को जल्द से जल्द निपटाने, आपसी सहयोग और आपसी विश्वास को बनाए रखने पर जोर दिया.

द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए हमारी बैठक अहम है. सीमा पर सहमति का स्वागत है. मुझे विश्वास है कि हम खुले मन से बातचीत करेंगे और हमारी चर्चा कंस्ट्रक्टिव होगी.”

ये भी पढ़ें : ब्रिक्स शिखर सम्मेलन शुरू, पुतिन ने नेताओं को किया संबोधित

पीएम मोदी ने कहा-

हम 5 साल बाद औपचारिक रूप से बैठक कर रहे हैं. पिछले 4 सालों में सीमा पर पैदा हुई समस्याओं पर जो सहमति बनी है, उसका हम स्वागत करते हैं. सीमा पर शांति बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.

ब्रिक्स सम्मेलन: शांति और विकास पर जोर

पीएम मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के दूसरे दिन दो प्रमुख मीटिंग्स में हिस्सा लिया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ब्रिक्स को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा. इस पर कोई दोहरा रवैया नहीं होना चाहिए. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधार की भी जरूरत बताई.

मोदी ने कहा कि ब्रिक्स नया स्वरूप अपनाकर विश्व की 40% मानवता और 30% वैश्विक अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने कहा, “हमें युद्ध नहीं, संवाद और कूटनीति का समर्थन करना चाहिए. जिस तरह हमने कोविड संकट का सामना किया, उसी तरह आने वाली चुनौतियों का समाधान भी सामूहिक प्रयासों से कर सकते हैं.”

    - Advertisement -
    HelloCities24
    HelloCities24
    HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
    संबंधित खबरें

    जरूर पढ़ें

    - Advertisment -
    Patna
    haze
    28 ° C
    28 °
    28 °
    74 %
    1.5kmh
    75 %
    Sun
    27 °
    Mon
    31 °
    Tue
    33 °
    Wed
    28 °
    Thu
    28 °

    ट्रेंडिंग टॉपिक्स

    - Advertisment -

    अन्य खबरें