24.4 C
Delhi
Saturday, July 19, 2025
- Advertisment -

WTC Final Scenario: बारिश से IND vs NZ टेस्ट सीरीज ड्रॉ, WTC फाइनल पर क्या पड़ेगा असर? यहां समझें डिटेल

World Test Championship 2025 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी 16 अक्टूबर से शुरुआत हो रही है. बारिश की वजह से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट का पहला सेशन रद्द हो गया है. देखना अब होगा कि कब यह मैच शुरू होता है.

WTC Final Scenario: बारिश से IND vs NZ टेस्ट सीरीज ड्रॉ, WTC फाइनल पर क्या पड़ेगा असर? यहां समझें डिटेल WTC Final IND vs NZ
बारिश से IND vs NZ टेस्ट सीरीज ड्रॉ.

IND vs NZ WTC Final Scenario :  भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अगर टीम इंडिया 3-0 से जीत दर्ज कर लेगी तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह लगभग बना लेगी. इसके साथ ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक मैच जीतना होगा. अगर ऐसा हो जाता है तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी 16 अक्टूबर से शुरुआत हो रही है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश की वजह से पहले टेस्ट के पहले सेशन रद्द हो गया है.

अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज हार जाती है या फिर सीरीज ड्रॉ पर समाप्त होती है, तो इसका असर WTC Final के समीकरण पर पड़ेगा.

रोहित शर्मा की कप्तानी भारतीय टीम के लिए ये टेस्ट सीरीज जीतना काफी अहम है. अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत जाती है तो वह WTC Final के लिए लगभग अपनी जगह बना लेगी. अब देखना होगा कि कब ये मैच शुरू होता है.

बता दें कि WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को अपने 8 टेस्ट में से सिर्फ 4 में जीत हासिल करनी होगी. मौजूदा समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भारत टॉप पर है. टीम इंडिया ने 11 टेस्ट खेलकर 8 में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मुकाबले हार का सामना किया है.

वहीं, 1 टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. भारत के पास 98 अंक हैं और विनिंग प्रतिशत 74.24 है.

WTC Final कब होगा?

आईसीसी ने इस मैच के लिए 16 जून को रिजर्व डे रखा है. पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी लॉर्ड्स के पास है. पिछले महीने में आईसीसी ने ये एलान किया था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के तीसरे सेशन का फाइनल अगले साल यानी 2025 में 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.1 ° C
33.1 °
33.1 °
54 %
2.8kmh
100 %
Sat
38 °
Sun
37 °
Mon
38 °
Tue
40 °
Wed
40 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close