26.1 C
Delhi
Wednesday, October 15, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News: भागलपुर में मोहद्दीनगर की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में महिलाओं ने किया डांडिया

Bhagalpur News: भागलपुर शहर के दक्षिणी क्षेत्र में शोभायात्रा निकालकर विसर्जन किया गया. मां दुर्गा की अधिकतर प्रतिमाओं का विसर्जन तालाब में किया गया. रविवार को मोहद्दीनगर, मिरजानहाट, क्लबगंज आदि की दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन गंगटा पोखर, जबकि मानिकपुर व कुतुबगंज की प्रतिमा का विसर्जन महादेव तालाब में किया गया है.

Bhagalpur News: भागलपुर शहर के दक्षिणी क्षेत्र में विसर्जन शोभायात्रा निकालकर प्रतिमाओं का विसर्जन तालाब में किया गया. मोहद्दीनगर, मिरजानहाट, क्लबगंज आदि की दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन गंगटा पोखर, जबकि मानिकपुर व कुतुबगंज की प्रतिमा का विसर्जन महादेव तालाब में कर दिया गया. मोहद्दीनगर समिति की ओर से महिलाओं व युवतियों ने डांडिया व अन्य लोकनृत्य प्रस्तुत करते हुए प्रतिमा शोभायात्रा निकाली.

मिरजानहाट पूजा समिति की ओर से कपिलदेव साह, दीपक साह, निर्भय साह, तो मानिकपुर पूजा समिति की ओर से हरिशंकर सहाय, चंदन सहाय, सौरभ मिश्रा आदि का योगदान रहा. वहीं, समिति के अध्यक्ष राकेश रंजन केसरी, सचिव प्रफुल्लचंद्र सिंह, गणेश मालाकार आदि ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

मिलन समारोह आयोजित

साहित्य सफर की ओर से शिक्षण संस्थान, मंदरोजा में विजयादशमी मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की. रंजन कुमार राय ने आओ अलोकित पथ चलो, आदर्श बने वह कर्म करो का पाठ किया. इस मौके पर अजय शंकर, प्रेम प्रिय, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे .मुख्य अतिथि संतोष कुमार ने कहा कि विजयादशमी हमें असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देती है.

सदर अस्पताल में जेपी जयंती समारोह का आयोजन

गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर, संपूर्ण क्रांति आंदोलनकारी मंच और लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सदर अस्पताल में जेपी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा के बाद पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता अरविंद कुमार रामा, संचालन संजय कुमार और धन्यवाद ज्ञापन वासुदेव भाई ने किया. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ मनोज कुमार, गांधीवादी कार्यकर्ता डॉ मनोज मीता ने माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने कहा कि आज हम देश के महान स्वतंत्रता सेनानी को याद कर रहे हैं, जिन्होंने दो-दो बड़े आंदोलन का सफलतापूर्वक संचालन कर लोगों को नयी दिशा दी.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
29 ° C
29 °
29 °
58 %
3.1kmh
0 %
Wed
29 °
Thu
31 °
Fri
30 °
Sat
31 °
Sun
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें