21.1 C
Delhi
Monday, October 27, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जारी किये गए रेट, यहां जानें अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल व डीजल महंगा हो गया है. आज रविवार को दोनों की कीमत जारी हुई है. प्रदेश में आज पेट्रोल की कीमत 107.21 रुपये और डीजल का दाम 93.92 रुपये है. यहां जानिए क्या है आपके अपने शहर में पेट्रोल व डीजल के रेट?

Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जारी किये गए रेट, यहां जानें अपने शहर का रेट petrol 2
पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है.

Petrol Diesel Price:  ऐसे तो पेट्रोल-डीजल का दाम हर रोज जारी होता है लेकिन रविवार को जारी किये गए रेट में बताया गया कि राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. जारी कीमत के अनुसार पेट्रोल के दाम में 4 पैसे और डीजल के दाम में 3 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. बिहार में आज रविवार को पेट्रोल की कीमत 107.21 रुपये और डीजल की कीमत 93.92 रुपये हो गयी है.

आज क्या है पेट्रोल का रेट?

भागलपुर-106.61 रुपये, बांका-106.28 रुपये. सिवान-106.56 रुपये, पूर्णिया-106.92 रुपये, वैशाली -105.50 रुपये, औरंगाबाद-106.97 रुपये, गया-106.38 रुपये, दरभंगा-105.68 रुपये, मुजफ्फरपुर -106.13 रुपये, किशनगंज-107.68 रुपये, मधुबनी-106.41, भोजपुर-105.94 रुपये, समस्तीपुर-105.18 रुपये.

किस जिले में क्या है डीजल का रेट

भागलपुर-93.36 रुपये, पटना- 92.51 रुपये, बांका-93.05 रुपये, किशनगंज-94.36 रुपये, मधुबनी-93.18 रुपये, भोजपुर-92.76 रुपये, समस्तीपुर-92.02 रुपये, सिवान-93.33 रुपये, पूर्णिया-93.65 रुपये, वैशाली -92.34 रुपये, औरंगाबाद-93.72 रुपये, गया-93.17 रुपये, दरभंगा-92.49 रुपये, मुजफ्फरपुर -92.92 रुपये.

बिहार में पेट्रोल के भाव का ब्रेक अप

 मान लीजिए बिहार में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये लीटर हैं, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 52.80 रुपया, एक्साइज (केंद्र सरकार का हिस्सा) 38.50 रुपया, डीलर का कमीशन 16.50 रुपया, वैट (राज्य सरकार का हिस्सा) 2.20 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.

ऐसे तय होता है पेट्रोल-डीजल का दाम

पेट्रोल-डीजल का भाव कैसे तय होता है, यह हर कोई नहीं जानते होंगे. यहां आपको बता दें कि देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स, एक्साइज ड्यूटी और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय होती हैं. बता दें कि राज्य सरकारें तेल की कीमतों पर अलग अलग वैट लगाती हैं, जिस वजह से राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम या ज्यादा होती हैं.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
28 ° C
28 °
28 °
83 %
1.5kmh
75 %
Mon
31 °
Tue
33 °
Wed
31 °
Thu
27 °
Fri
22 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें