27.6 C
Delhi
Monday, July 28, 2025
- Advertisment -

Biharsharif News: ससुराल आये एक युवक की मौत, जबरन जहर पिलाकर हत्या का लगाया आरोप

Biharsharif News : ससुराल आये एक युवक को ससुराल वालों द्वारा जबरन जहर पिलाकर उसे मौत के घाट उतारने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव की. परिजनों ने जबरन जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

Biharsharif News: ससुराल आये एक युवक को ससुराल वालों द्वारा जबरन जहर पिलाकर उसे मौत के घाट उतारने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. परिजनों ने जबरन जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव की है. युवक के घरवालों का आरोप है कि उसकी पत्नी का बहनोई से अवैध संबंध चल रहा था जिसका वह बार-बार विरोध करता था. इस कारण उसे बहला फुसलाकर और बुलाने के बाद हत्या की गयी. हालांकि, मृतक की सास ने इन बातों को बेबुनियाद एवं गलत बताया है और कहा है कि दामाद राहुल खुद शराब पीकर ससुराल आया था और शराब में जहर मिलाने की बात भी कही थी.

नूरसराय थाना को सूचना दी गयी और युवक का इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के फूलपुर निवासी स्व शैलेंद्र यादव का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी है.

पकड़ौआ विवाह करवाया गया था

मृतक के चाचा हिमांशु कुमार के अनुसार दो साल पहले उसका जबरन पकड़ौआ विवाह करवाया गया था. शादी के बाद भी उसकी पत्नी अक्सर मायके में ही रहा करती थी. करीब पांच महीने पहले वह सूरत से कमा कर घर लौटा था. इसके बाद जब जब वह पत्नी को ससुराल जाने की बात कहता था तो वह कोई ना कोई बहाना बना देती थी. सोमवार की शाम पत्नी ने उसे फोन कर बुलाया जिसके बाद जब वह ससुराल पहुंचा तो पत्नी को बहनोई की बाहों में झूलते देखा. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा.

कमरे में तड़पता हुआ छोड़ घर से हो गया फरार

थोड़ी देर बाद वह घर बाहर जाकर मोबाइल से पूरी घटना की जानकारी मां और बहन को दे रहा था. लेकिन इसी बीच पत्नी, उसका बहनोई व ससुराल के अन्य लोगों ने उसे पकड़ कर मारपीट करते हुए जबरन जहर पिला दिया. इसके बाद उसे कमरे में तड़पता हुआ छोड़कर सभी घर से फरार हो गये जिसकी सूचना पास पड़ोस एवं परिचितों से मिली जिसके बाद हम लोग उसके ससुराल पहुंचे तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

इधर, नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मृतक के परिवार वाले जहर देकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
84 %
2.3kmh
100 %
Mon
28 °
Tue
34 °
Wed
34 °
Thu
32 °
Fri
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close