31.1 C
Delhi
Tuesday, July 29, 2025
- Advertisment -

Lebanon Pagers Blast: लेबनान में बड़ा धमाका, पेजर्स ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत, हिजबुल्लाह के हजारों सदस्य घायल

Lebanon Pagers Blast: लेबनान में हिज्बुल्‍लाह लड़ाकों के पेजर्स में मंगलवार को धमाके हुए हैं. इस धमाके में 8 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि, हजारों सदस्य घायल हो गए हैं.  

Lebanon Pagers Blast: लेबनान में बड़ा धमाका हुआ है. यहां पेजर में विस्फोट होने से 8 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही हजारों लोग घायल हुए है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि विस्फोट में हजारों लोग घायल हुए हैं.
वहीं पेजर्स विस्फोट के लिए इजराइल को जिम्मेदार माना जा रहा है. सेना के खुफिया विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि यह इजराइल की ओर से किया गया हमला था. सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में बेरूत के दक्षिणी उपनगरों से प्रसारित तस्वीरों और वीडियो में लोग फुटपाथ पर पड़े हुए दिखाई दिये हैं. तस्वीरों में उनके हाथों पर या उनकी पैंट की जेबों के पास घाव देखे जा सकते हैं.

पेजर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिससे कोई मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि मोबाइल के आने के बाद से पेजर का यूज न के बराबर हो चुका है. फिर भी कुछ संगठन अब भी इसका इस्तेमाल करते हैं.

एक साथ हजारों पेजर में ब्लास्ट

मंगलवार शाम लेबनान में एक ही समय पर एक साथ हजारों पेजर फट गए. इनमें हिज्बुल्ला के सैकड़ों सदस्यों के घायल होने की खबर है. जख्मियों में लेबनान में ईरान के राजदूत मोज्तबा अमानी भी शामिल हैं. इस हमले के कुछ ही देर बाद हिजबुल्ला लड़ाकों की खून से लथपथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.

सेलफोन के इस्तेमाल की थी मनाही

बता दें, हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह ने समूह के सदस्यों को इससे पहले सेलफोन न रखने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि फोन का इस्तेमाल इजराइल की ओर से उनकी गतिविधियों को ट्रैक किया जा सकता है. यहीं नही इजराइली सेना इसके जरिए उनपर हमले भी कर सकती है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों से आपातकालीन विभाग में मरीजों को भर्ती करते वक्त सतर्क रहने और जिन लोगों के पास पेजर हैं, उनसे दूर रहने को कहा है. पेजर के जरिए हुए हमले से दुनिया भर के एक्सपर्ट हैरान हैं.  भाषा इनपुट के साथ

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
32 ° C
32 °
32 °
64 %
4.9kmh
100 %
Tue
32 °
Wed
35 °
Thu
33 °
Fri
35 °
Sat
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close