34.2 C
Delhi
Monday, July 28, 2025
- Advertisment -

Chandra Grahan 2024: 18 सितंबर लगने वाला है चंद्रग्रहण, जानें भारत में दिखाई देगा या नहीं?

Chandra Grahan 2024, Rashifal: 18 सितंबर,2024 को चंद्र ग्रहण लग रहा है. वैसे तो चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन इसे ज्योतिषविदों के नजरिए से भी महत्वपूर्ण माना जाता है. ब्रह्मांड में घटित होने वाली ये खगोलीय घटना सभी राशि के लोगों को प्रभावित करने जा रही है.

चंद्र ग्रहण 2024 : राशिफल (Chandra Grahan 2024 : horoscope)
Chandra Grahan 2024

Chandra Grahan 2024: 18 सितंबर को चंद्रग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पितृपक्ष के बीच में पड़ रहा है. यह एक खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा. वैसे तो चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन इसे ज्योतिषविदों के नजरिए से भी महत्वपूर्ण माना जाता है. चंद्र ग्रहण 2024 में मीन राशि में लग रहा है. साल का तीसरा ग्रहण मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु राशि सहित सभी राशियों को प्रभावित करेगा. अब सवाल उठता है कि यह भारत में दिखाई देगा या नहीं? इप सवालों को यहा जानते है जवाब.

सुबह में कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण?

यह साल का दूसरा चंद्र ग्रहण होगा. 18 सितंबर 2024 बुधवार को सुबह 06 बजकर 12 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है. यानी चंद्र ग्रहण की कुल अवधि करीब 05 घंटे 04 मिनट की रहने वाली है. साल का यह दूसरा चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ये चंद्र ग्रहण दक्षिणी अमेरिका, पश्चिमी अफ्रीका और पश्चिमी यूरोप के देशों में दृश्यमान होगा.

मेष राशिक्रोध पर नियंत्रण न कर पाने से नुकसान उठा सकते हैं. जॉब में दिक्कत आ सकती है. बदलाव भी हो सकता है.
वृषभ राशिधन की हानि होगी. परेशानी बढ़ सकती है. धैर्य बनाए रखें. किसी की बुराई न करें. नहीं तो सफाई देनी पड़ सकती है.
मिथुन राशिमानसिक तनाव बढ़ सकता है. धन के मामले में नुकसान हो सकता है. शेयर बाजार में निवेश ध्यान से करें.
कर्क राशिमेडिकल क्षेत्र में हैं तो लाभ हो सकता है. परिवार से दूरियां बढ़ सकती हैं. करियर में ग्रोथ के लिए मेहनत करें.
सिंह राशिजॉब में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. अच्छी जॉब के लिए अभी इंतजार करना होगा.
कन्या राशिजीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है. करियर को लेकर चिंता बढ़ सकती है. धन की हानि हो सकती है.
तुला राशिबिजनेस में हानि का योग बना है. बड़ी डील और डिले हो सकती है. संयम बनाएं रखें.
वृश्चिक राशिधोखा मिल सकता है. सोशल मीडिया पर पोस्ट, लाइक और शेयर ध्यान से करें, नहीं तो ट्रोल हो सकते हैं.
धनु राशिपेट से जुड़ी दिक्कत हो सकती है. वर्कलोड बढ़ने से तनाव बढ़ सकता है. कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है.
मकर राशिधन की कमी से जरूरी कामों पर ब्रेक लग सकती है. जल्दी पैसा कमाने के लिए शॉर्टकट रास्ता अपनाने के बचें.
कुंभ राशिमार्केट में पैसा फंस सकता है. उधार देने से बचें. अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाएं. परिवार को समय दें.
मीन राशिचंद्र ग्रहण आपकी राशि में लग रहा है, इसलिए धन और सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.

चंद्र ग्रहण में आखिर क्या करें?

  1. चंद्र ग्रहण के दौरान सिर्फ भगवान के मंत्रों का जप करना चाहिए, जो कि दस गुना फलदायी माना जाता है.
  2. चंद्र ग्रहण के बाद शुद्ध जल से स्नान करके, गरीबों का दान देना चाहिए.
  3. चंद्र ग्रहण के बाद पूरे घर को शुद्ध करना चाहिए. ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती है.
  4. ग्रहण के समय गाय को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरत मंदों को वस्त्र दान देने से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है.
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
84 %
2.3kmh
100 %
Mon
28 °
Tue
34 °
Wed
34 °
Thu
32 °
Fri
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close