30 C
Delhi
Wednesday, September 10, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Mahalakshmi Vrat 2024: कब से है महालक्ष्मी व्रत, यहां जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

- Advertisement -

Mahalakshmi Vrat 2024: महालक्ष्मी के पर्व का बहुत ही खास महत्व है. यह त्योहार गणेश चतुर्थी के पांच दिन बाद से शुरू होता है. जानें इस साल कब है महालक्ष्मी व्रत और कितने दिनों तक चलता है.

Mahalakshmi Vrat 2024: हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में महालक्ष्मी व्रत का विशेष महत्व है. ऐसे यह व्रत खासकर महाराष्ट्र में मनाया जाता है लेकिन, इसके साथ ही देश के अन्य क्षेत्रों में भी अब इस व्रत को करते हैं. माता लक्ष्मी के अलग- अलग रूपों की पूजा की जाती है. ये व्रत गणेश चतुर्थी के पांच दिन बाद शुरू होता है. महालक्ष्मी व्रत पूरे 16 दिनों तक चलता है.

यह मान्यता है कि महालक्ष्मी व्रत रखने और पूजन करने वालों पर देवी लक्ष्मी प्रसन्नत होती और कृपा बनी रहती है. जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है. भंडार हमेशा भरे रहते हैं.

महालक्ष्मी व्रत 11 सितंबर 2024 से होगी

हर साल भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन से महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत होती है. इस साल इस व्रत की शुरुआत 11 सितंबर 2024 से होगी. इस व्रत का समापन आश्विन महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन हाेगा. इस साल इस व्रत का समापन 24 सितंबर 2024 को होगा.

पूजा विधि (Mahalaxmi Vrat 2024 Puja Vidhi)

  • अंत में व्रत कथा का पाठ करें और माता लक्ष्मी को कुट्टू के आटे के पकोड़े और साबूदाने के खीर का भोग लगाएं.
  • महालक्ष्मी व्रत के दिन सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें.
  • उसके बाद साफ चौकी पर माता लक्ष्मी की प्रतिमा को स्थापित करें.
  • फिर माता लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं.
  • उसके बाद मां लक्ष्मी को फूल, अक्षत और सिंदूर अर्पित करें.
  • फिर मां लक्ष्मी की आरती करें और मंत्रों का जाप करे.

महालक्ष्मी व्रत महत्व

माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. शास्त्रों में माता महालक्ष्मी के व्रत का बहुत खास महत्व है. पूरे 16 दिन तक माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक और सच्चे मन से पूजा करने से साधक के धन में वृद्धि होती है. इस व्रत को करने से दरिद्रता दूर होती है और लक्ष्मी का आगमन होता है. इसके साथ ही परिवार में सुख, समृद्धि भी बढ़ती है.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
overcast clouds
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
70 %
2.9kmh
99 %
Tue
29 °
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
33 °
Sat
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें