27.7 C
Delhi
Sunday, September 7, 2025
- Advertisment -

Bihar News : पटना के बाद भागलपुर में BJP नेता पर जानलेवा हमला, तलवार मारकर किया लहूलुहान

- Advertisement -

Bihar News : बिहार के पटना में BJP नेता की सनसनीखेज हत्या के बाद भागलपुर में भी बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला किया गया है. बदमाशों ने तलवार मारकर लहूलुहान कर दिया है. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज में इलाज चल रहा है.

Bihar News : पटना के बाद भागलपुर में BJP नेता पर जानलेवा हमला, तलवार मारकर किया लहूलुहान bjp 2
घायल बीजेपी नेता को देखने अस्पताल पहुंचे मोहल्ले के लोग.

BIhar News : भागलपुर में वार्ड 51 की पार्षद दीपिका कुमारी की पति सह भाजपा नेता शशि मोदी पर जानलेवा हमला किया गया है. गंभीर हालत में उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज चल रहा है.घटना सोमवार देर रात की है. बताया गया कि शशि अपने मित्रों के साथ महादेव तालाब के पास बैठे थे, तभी चौधरीडीह के कुछ दबंगों ने आकर मारपीट की है.

अज्ञात लोगों ने तलवार व लाठी से जानलेवा हमला किया, जिससे वह खून से लथपथ होकर बेहोश हो गये. उन्हें आनन-फानन में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर अवस्था में इलाज किया जा रहा है. गोलू तिवारी के आंख में भी सूजन है और सिर में चोट आयी है. जबकि शशि मोदी के सिर से काफी मात्रा में खून निकल रहा था. स्थिति देख पार्षद दीपिका कुमारी बार-बार बेहोश हो जा रही थी.

हमले करने का आरोप चौधरीडीह के अरविंद यादव पर

शशि मोदी के पिता सुरेश मोदी का आरोप है कि चौधरीडीह के अरविंद यादव के साथ लगभग 30-40 लोगों ने उनके बेटे पर हत्या की नीयत से हमला कर दिया. जब हंगामा की आवाज सुनकर दरवाजा खोले तो देखा कि अरविंद यादव कह रहा था कि कहां है सुरबा मोदी, उसे भी मारो. यह सुनकर हमने तुरंत दरवाजा बंद कर लिया. तब तक मालूम हुआ कि उनके बेटे शशि को मारकर खून से लथपथ कर दिया है. पड़ोसी का जुटान होने लगा, तो हमलावर भाग गए थे. वे सभी नशे में घुत्त थे और शशि का उनके साथ विवाद हुआ था.

कहीं मामला लड़का-लड़की का तो नहीं था?

स्थानीय सूरज के अनुसार रविवार को मंदिर परिसर में कुछ युवक अशांति फैला रहे थे. मामला लड़का-लड़की का था. इसी मामले में भाजपा नेता शशि मोदी ने विवाद का समाधान करने की नियत से दोषी को हड़काया था. यही कारण रहा कि सोमवार देर रात चौधरीडीह के लोगों ने दोषी का पक्ष लेकर शशि के ऊपर हमला कर दिया.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
30.6 ° C
30.6 °
30.6 °
63 %
0.1kmh
100 %
Sun
37 °
Mon
36 °
Tue
36 °
Wed
36 °
Thu
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें