29.8 C
Delhi
Monday, July 28, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur News : ट्रक ऑनर का ROB से लटका मिला था शव, पुत्र ने दर्ज करायी प्राथमिकी, टोल प्लाजा के मैनेजर सहित 04 गिरफ्तार

Bhagalpur News : भागलपुर बाइपास के टोल प्लाजा के नजदीक रेलवे ओवर ब्रिज में लटका हुआ शव मिलने के मामले में परिजनों ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है. ट्रक ओनर बलराम यादव को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप टोल प्लाजा के मैनेजर, कर्मी सहित अन्य पर लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है.

Bhagalpur News : भागलपुर बाइपास टोल प्लाजा के पास गोपालपुर रेल ओवरब्रिज से लटका शव मिलने के मामले में मृतक ट्रक ओवर बलराम यादव के परिजनों ने मौके पर जाकर व विभिन्न माध्यमों से घटना की विस्तृत जानकारी ली है. मृतक के पुत्र सतीश यादव ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है. सतीश यादव ने टोल प्लाजा के कर्मी मुकेश कुमार, नीतीश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, संजीव कुमार, टोल प्लाजा के मैनेजर संतोष कुमार एवं तीन-चार अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मृतक गोरखपुर के बड़हलगंज के रहने वाले ट्रक ओनर बलराम यादव के परिजन न इस मामले में पुलिस को आवेदन दिया है. बलराम यादव का शव ओवरब्रिज से दस फीट नीचे लटका मिला था.

ट्रक से टोल बूथ का केबिन हो गया था क्षतिग्रस्त, मांग रहाे थे 75 हजार रुपये

पुत्र सतीश यादव ने आवेदन में कहा कि मेरे पिता बलराम यादव पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से 25 अगस्त को सामान लोड कर भागलपुर के रास्ते नेपाल जा रहे थे. 27 अगस्त को करीब 11 बजे जिच्छो टोल प्लाजा पहुंचे. जहां पिता से भूलवश टाेल के बूथ संख्या छह का केबिन किसी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बदले में टोल प्लाजा के उक्त कर्मियों, मैनेजर सहित अज्ञात लोग 75 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. इसकी जानकारी पिता जी ने मोबाइल के माध्यम से घर के लोगों को दी थी. आगे बताया था कि उक्त लोग पैसा देने का दबाव बना रहे हैं. साथ ही सामान से लदा ट्रक को कब्जे में कर रखा है. इस कारण से परेशान हैं.

पिता को अपमानित किया और पैसे के लिए दबाव बनाया.

आवेदन में कहा कि उक्त लोगों ने पिता को अपमानित किया. पैसे के लिए दबाव बनाया. इस कारण से पिता की मृत्यु हुई है. पुलिस प्रशासन से मामले में उक्त पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. पुत्र ने कहा कि 30 अगस्त को दिन के 10 बजे थाना से फोन कर बताया गया कि उनके पिता गोपालपुर रेलवे ओवर ब्रिज के रोड रेलिंग से गले में रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ पाया गया है. इसके बाद परिवार के लोगों ने चार पहिया वाहन बुक कर भागलपुर शुक्रवार की रात 12 बजे पहुंचे थे. इधर, एसएसपी आनंद कुमार ने बयान जारी कर बताया है कि मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है. इसमें उल्लेख किया गया है कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों से परेशान होकर गलत काम करने जा रहे हैं. साथ ही एसएसपी ने बताया है कि एफएसएल टीम द्वारा प्रथम अवलोकन में आत्महत्या की बात कही गयी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या की पुष्टि हुई है. आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में टोल प्लाजा के चार कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये आरोपित में नीतीश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, संजीव कुमार व मैनेजर संतोष कुमार शामिल हैं.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
light rain
29.8 ° C
29.8 °
29.8 °
71 %
1kmh
100 %
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
34 °
Thu
28 °
Fri
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close