32.1 C
Delhi
Sunday, July 27, 2025
- Advertisment -

Bihar News : भागलपुर में धर्मा प्रोडक्शन करेगा आइएएस फिल्म की शूटिंग, टीएमबीयू से सिर्फ कैंपस मिलने की देरी

Bhagalpur News: धर्मा प्रोडक्शंस बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक है. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले आइएएस फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग तिलकामांझी विश्वविद्यालय कैंपस में करने की सोची है. यदि वह अपने कैंपस की स्वीकृति देगा, तो करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन बॉलीवुड फिल्म आइएएस की शूटिंग करेगा.

धर्मा प्रोडक्शन हाउस
धर्मा प्रोडक्शन हाउस.

Bhagalpur News : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन यदि अपने कैंपस की स्वीकृति देगा, तो करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन बॉलीवुड फिल्म आइएएस की शूटिंग करेगा. फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर निर्जर वृंद ने टीएमबीयू के कुलपति डॉ जवाहरलाल को पत्र देकर इसकी मांग की है. पत्र में निर्जर वृंद ने कहा कि विश्वविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाइयों के भवन समेत परिसर में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कराने की अनुमति मिले. इसलिए कि खुद भी स्क्रिप्ट राइटर के साथ आपके विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग का शोधार्थी हूं. उनकी लिखी फिल्म की कहानी आइएएस की स्क्रिप्ट को भारत के जाने-माने फिल्म प्रोडक्शन हाउस करण जौहर स्वामित्व धर्मा प्रोडक्शन द्वारा चयनित किया गया है.

स्क्रिप्ट राइटर टीएसबीयू के छात्र होने के नाते की है पहल

स्क्रिप्ट राइटर ने पत्र लिख कर कहा कि इस स्क्रिप्ट की कास्टिंग, शूटिंग और इससं संबंधी स्थान तथा अन्य जरूरी चीजों पर अनुबंध इस साल के अक्टूबर में प्रस्तावित है. इस विश्वविद्यालय का छात्र होने के नाते फिल्म के कुछ दृश्य टीएमबीयू तथा इसके अंगीभूत इकाइयों में भी फिल्माए जायें, ताकि विश्वविद्यालय की बढ़ी हुई प्रतिष्ठा में चार चांद लग जाये. स्वीकृति मिलते ही प्रोडक्शन हाउस को फिल्म के कुछ दृश्य को इस विश्वविद्यालय में फिल्माये जाने का प्रस्ताव देगा.

भागलपुरवासियों को “रंगमंच ” को करीब से जानने का मिलेगा अवसर

यहां अगर फिल्म की शूटिंग होती है, तो भागलपुरवासियों को “रंगमंच ” को करीब से जानने का अवसर मिलेगा. राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भागलपुर व टीएमबीयू की पहचान बढ़ेगी. यह शूटिंग भागलपुर जिला के कलाकारों तथा जिले के आसपास के कलाकारों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा. इस शूटिंग के बाद अन्य प्रोडक्शन हाउस भी जिले में फिल्मों की शूटिंग के लिए आगे बढ़ सकते हैं, जिससे जिले तथा संबंधित संस्थान के इकोनॉमी में वृद्धि होगी. जिले तक बॉलीवुड की पहुंच बनने के कारण भविष्य में यहां मिनी फिल्म सिटी भी विकसित की जा सकती है. इसका सकारात्मक असर भागलपुर के कलाकारों पर पडेगा.

Bihar News : भागलपुर में धर्मा प्रोडक्शन करेगा आइएएस फिल्म की शूटिंग, टीएमबीयू से सिर्फ कैंपस मिलने की देरी धर्मा प्रोडक्शन 3
धर्मा प्रोडक्शन

44 साल, 52 फिल्में, कितनी हिट और कितनी फ्लॉप, यहां देखें 

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने पिता यश जौहर की विरासत को आगे बढ़ाया है. यश जौहर ने साल 1979 में ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ की शुरुआत की थी. वहीं साल 1980 में इसके अंतर्गत पहली फिल्म बनी थी. धर्मा प्रोडक्शन्स का सक्सेस रेट 67.30% है. 

धर्मा प्रोडक्शंस के अंतर्गत बॉलीवुड में अब तक 44 सालों के इतिहास में 52 फिल्में बन चुकी है. पहली फिल्म थी ‘दोस्ताना’. यह फिल्म साल 1980 में रिलीज हुई थी.

10 फिल्में सुपरहिट

धर्मा प्रोडक्शन्स की 10 फिल्में सुपरहिट रही है. इनमें दोस्ताना, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, अग्निपथ, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ये जवानी है दीवानी, टू स्टेटस, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी और सिम्बा शामिल है.

16 फिल्में हिट

धर्मा प्रोडक्शन्स की जितनी फिल्में सुपरहिट है उससे ज्यादा हिट फिल्में है. इनमें दुनिया, गुमराह, माय नेम इज खान, कल हो न हो, आई हेट लव स्टोरी, हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, केसरी, डियर जिंदगी, गुड न्यूज, कभी अलविदा न कहना, वेकअप सिड, कपूर एंड संस, ए दिल है मुश्किल, सूर्यवंशी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एवं धड़क शामिल है.

14 फिल्में फ्लॉप

मुकद्दर का फैसला, अग्निपथ, डुप्लीकेट, कुर्बान, वी आर फैमिली, गिप्पी, गोरी तेरे प्यार में, ऊंगली, शानदार, बार-बार देखो, ओके जानू, सेल्फी, लाइगर और कलंक ये धर्मा प्रोडक्शन्स की फ्लॉप फिल्में है. 

सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म

धर्मा प्रोडक्शन्स की दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी ब्रह्मास्त्र ही है. इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 430.24 करोड़ रुपये रही थी. 

8 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल

धर्मा प्रोडक्शंस की 8 फिल्मों ने 100 करोड़ या इससे अधिक की कमाई की है. इनमें ये जवानी है दीवानी, तू स्टेटस, ए दिन है मुश्किल, राजी, केसरी, सूर्यवंशी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एवं बद्रीनाथ की दुहनिया शामिल है.

200 करोड़ क्लब में सिर्फ 2 फिल्में

धर्मा प्रोडक्शंस की सिर्फ 2 ही फिल्मों ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है. इनमें ब्रह्मास्त्र और गुड न्यूज शामिल है. 

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
33.6 ° C
33.6 °
33.6 °
53 %
1.7kmh
100 %
Sun
33 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
35 °
Thu
30 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close