38.4 C
Delhi
Sunday, July 27, 2025
- Advertisment -

Kaun Banega Crorepati 16 : हॉट सीट पर बैठने के लिए दिल्ली से नंगे पैर आई शालिनी, 50 लाख के सवाल का नहीं दे सकी जवाब, 25 लाख जीतकर लौटी

Kaun Banega Crorepati 16: एक्टर अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहजात नहीं है. सदी के महानायक हैं. वे इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 16 में नजर आ रहे हैं. हाल ही में आए इस एपिसोड में शालिनी शर्मा नाम की एक ऐसी कंटेस्टेंट आईं जिनका 18 साल का बेटा बिस्तर पर है और वह दिल्ली से हाॅट सीट पर बैठने के लिए नंगे पैर आई है.  

Kaun Banega Crorepati

Kaun Banega Crorepati 16: महानायक अमिताभ बच्चन के शो में दिल्ली से आई एक कंटेस्टेंट ने 25 लाख रुपये जीतकर लौटी है. वह हॉट सीट पर बैठने के लिए दिल्ली से नंगे पैर ही आई लेकिन, वह 50 लाख के सवाल का सही जवाब नहीं दे पाईं. दरअसल, उनका 18 साल का बेटा विस्तर पर है. उसकी स्थिति हर दिन बिगड़ती ही जा रही है और ठीक होने की कोई गारंटी नहीं है. यह कहानी जब अमिताभ बच्चन ने सुनी, तो उनका भी दिल पसीज गया. शालिनी शो से 25,00,000 रुपये जीतकर ले गईं हैं.

चप्पल के बिना ही दिल्ली से केबीसी में आईं शालिनी

चप्पल के बिना दिल्ली से आई शालिनी हॉट सीट पर जब बैठती है और यह नजारा महानायक अमिताभ बच्चन देखते हैं, तो वह उनसे चप्पल पहनने का आग्रह करते हैं. हालांकि वह बताती हैं कि उन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि अगर वह कभी हॉट सीट पर पहुंचीं तो नंगे पैर जाएंगी और वह ‘कुलदेवी’ के दर्शन करने के बाद ही दोबारा चप्पल पहनेंगी. इसपर बिग बी कहते हैं लेकिन उन्हें नंगे पैर देखकर अच्छा नहीं लग रहा है. वह उन्हें अपनी चप्पलें देने की सोच रहे हैं. लेकिन, शालिनी ने सहमति नहीं जतायी तो अमिताभ बच्चन शालिनी के साथ ‘जल्दी 5’ का खेल शुरू करते हैं.

शालिनी ने जीत ली 25 लाख रुपये

शालिनी सभी सवालों का फटाफट जवाब दी और 12,50,000 रुपये तक जीत ली. इसके बाद बारी आती है 25,00,000 के सवाल की. सवाल था,
इनमें से कौन 800 से अधिक कुत्तों का मालिक था, जिनके लिए एक अलग अटेंडेंट और प्रत्येक के लिए एक केनेल था? 
शालिनी ने इस सवाल का जवाब देने के लिए ‘वीडियो कॉल ए फ्रेंड’ लाइफलाइन की मदद लेती है. कॉल पर उनका भाई शुरू में कुछ और जवाब देता है, लेकिन कॉल डिस्कनेक्ट करने से ठीक पहले वह उनको ऑप्शन D, जूनागढ़ के नवाब का चयन करने के लिए कहता है. और यह उत्तर सही निकलता है. इसपर वह 25,00,000 रुपये जीत जाती हैं लेकिन, 50 लाख के लिए सवाल का जवाब नहीं दे पाती है.  

ये था 50 लाख का सवाल

इनमें से किस भारतीय महिला ने नीरज चोपड़ा के स्वर्ण जीतने से 50 साल से भी ज्यादा पहले एशियाई खेलों में भाला फेंक में रजत और कांस्य पदक जीता था?
इस सवाल का शालिनी को सही जवाब नहीं पता रहता है. इस सवाल पर गेम क्विट कर जाती हैं. 25 लाख रुपये जीतकर खुशी-खुशी अपने घर जाती हैं. जवाब था ऑप्शन A, एलिजाबेथ डेवनपोर्ट.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
35.9 ° C
35.9 °
35.9 °
45 %
3.5kmh
100 %
Sun
36 °
Mon
31 °
Tue
33 °
Wed
34 °
Thu
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close