30.6 C
Delhi
Wednesday, July 23, 2025
- Advertisment -

Kangana Ranaut News :अकाली दल के नेता पर कंगना रनौत का रिएक्शन, कहा-‘मुझे रेप की धमकी मिल रही, मेरी आवाज नहीं दबा सकते’

Kangana Ranaut News: पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान के रेप के तजुर्बे वाले बयान पर बायानबाजी तेज हो गयी है. उनके बायान पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आज मुझे रेप की धमकी मिल रही है. इस तरह से वह मुझे धमकी देकर मेरी आवाज नहीं दबा सकते हैं. 

Kangana Ranaut News: पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान के रेप के तजुर्बे वाले बयान के बाद राजनीतिक माहौल का काफी गरमा गया है. सिमरनजीत के बयान पर बीजेपी सांसाद कंगना रनौत ने पलटवार किया है. सिमरनजीत सिंह मान ने कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान के पलटवार में विवादित बयान दिया था. जिसका अब कंगना रनौत ने जवाब दिया है. दरअसल, पंजाब के पूर्व सांसद ने कंगना रनौत के उस बयान पर पलटवार किया था जिसमें उन्होंने ये दावा किया था कि किसान आंदोलन के दौरान रेप होते थे. इसके जवाब में सिमरनजीत सिंह मान ने कंगना पर निशाना साधा है.

अकाली दल के नेता ने क्या कहा?

पंजाब के संगरूर से शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा था, “मैं कहना तो नहीं चाहता लेकिन कंगना रनौत को रेप का बहुत तजुर्बा है. उनसे पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है ताकी लोगों को इसके बारे में समझाया जाए कि रेप कैसे होता है.” वहीं ये पूछे जाने पर कि कंगना को रेप का कैसे तजुर्बा है तो सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि आप अगर साइकिल चलाते हैं तो साइकिल चलाने का तजुर्बा नहीं आता है उसी तरह उन्हें रेप का तजुर्बा है.”

कंगना के इस बयान से बीजेपी भी किनारा करती नजर आई. पार्टी की तरफ से गया कि ये कंगना रनौत का निजी मत है. साथ ही बीजेपी ने कंगना रनौत को फटकार भी लगाई. बता दें कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “पंजाब में किसान आंदोल के दौरान उपद्रवियों ने हिंसा फैलाई. वहां शव लटक रहे थे और रेप किए गए. अगर देश में मजबूत नेतृत्व नहीं होता तो भारत में भी बांग्लादेश जैसे हालात बन जाते.”

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
41.3 ° C
41.3 °
41.3 °
28 %
3.5kmh
57 %
Wed
41 °
Thu
41 °
Fri
38 °
Sat
34 °
Sun
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close