30.7 C
Delhi
Monday, July 28, 2025
- Advertisment -

National Film Awards: मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर ने जीता नेशनल अवॉर्ड, ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर

70th National Film Awards Winners List: मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म गुलमोहर ने नेशनल अवॉर्ड जीता है. गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब मिला है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और मनोज बजापेयी बेहद खुश हैं. अपनी फिल्म को अवॉर्ड से नवाजे जाने पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है.

National Film Awards: मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर ने जीता नेशनल अवॉर्ड, ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर Gulmohar Movie 002
National Film Awards

70th National Film Awards Winners List: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा 16 अगस्त शुक्रवार को फाइनली कर दी गयी है. यह नयी दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में की गई है. मेन इवेंट अब आगे की किसी तारीखों में आयोजित होगी. इस बार ये अवॉर्ड उन फिल्मों को दिए गए हैं, जिन्हें सीबीएफसी ने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेंसर सर्टिफिकेट दिया है. मनाेज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की गुलमोहर ने बेस्ट हिंदी फिल्म के लिए पुरस्कार जीता. जहां मलयालम भाषा के नाटक ‘आट्टम’ ने बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता, जबकि ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार जीता. वहीं बेस्टर अभिनेत्री का सम्मान नित्या मेनन और मानसी पारेख ने शेयर किया. अवॉर्ड जीतने पर एक्ट्रेस ने खुशी का इजहार किया है.

National Film Awards: मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर ने जीता नेशनल अवॉर्ड, ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर Gulmohar Movie 003
National Film Awards

यहां देखें, 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की पूरी लिस्ट

बेस्ट फीचर फिल्म – आट्टम (मलयालम)
बेस्ट अभिनेता – ऋषभ शेट्टी
बेस्ट अभिनेत्री – नित्या मेनन और मानसी पारेख
बेस्ट निर्देशक – सूरज बड़जात्या
बेस्ट सहायक अभिनेत्री – नीना गुप्ता
बेस्ट सहायक अभिनेता – पवन मल्होत्रा
बेस्ट फिल्म, जिसने संपूर्ण मनोरंजन प्रदान की- कंतारा
बेस्ट तेलुगु फिल्म – कार्तिकेय 2
बेस्ट तमिल फिल्म – पोन्नियिन सेलवन – भाग 1
बेस्ट पंजाबी फिल्म – बागी दी धी
बेस्ट उड़िया फिल्म – दमन
बेस्ट मलयालम फिल्म – सऊदी वेलक्का
बेस्ट मराठी फिल्म – वाल्वी
बेस्ट कन्नड़ फिल्म – केजीएफ: अध्याय 2
बेस्ट हिंदी फिल्म – गुलमोहर

स्पेशल मेंशन- गुलमोहर में मनोज बाजपेयी, और कालीखान के लिए संजय सलिल चौधरी
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन – केजीएफ: अध्याय 2
बेस्ट कोरियोग्राफी – तिरुचित्राबलम
बेस्ट लिरिक्स – फौजा
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- प्रीतम (गाने), एआर रहमान (बैकग्राउंड स्कोर)
बेस्ट मेकअप – अपराजितो
बेस्ट कॉस्टयूम – कच्छ एक्सप्रेस
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – अपराजितो
बेस्ट संपादन- अट्टम
बेस्ट साउंड डिजाइन – पोन्नियिन सेलवन – भाग 1
बेस्ट स्क्रीन प्ले – आट्टम
बेस्ट डायलॉग- गुलमोहर
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- पोन्नियिन सेलवन – भाग 1
बेस्ट फीमेल प्लेबैक – सऊदी वेलक्का CC.225/2009
सर्वश्रेष्ठ मेल प्लेबैक – ब्रह्मास्त्र (अरिजीत सिंह)

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट – श्रीपथ (मल्लिकाप्पुरम)
बेस्ट फिल्म (एवीजीसी) – ब्रह्मास्त्र
बेस्ट क्रिटिक – दीपक दुआ
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- किशोर कुमार: द अल्टीमेट बायोग्राफी
बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म – आयना
बेस्ट डेब्यू फिल्म – मध्यांतरा
बेस्ट जीवनी/ऐतिहासिक/संकलन फिल्म – आंखी एक मोहनजोदड़ो
बेस्ट स्क्रिप्ट – मोनो नो अवेयर
बेस्ट कथावाचक – Murmurs of the Jungle
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन – फुर्सत

शर्मिला टैगोर ने कहा-मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है

Sharmila Tagore : शर्मिला टैगोर ने कहा कि नेशनल अवार्ड मिलने की खबर सुनने के बाद मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. मैं बहुत खुश हूं. राहुल एक बहुत ही कमाल के डायरेक्टर हैं, ये उनकी पहली फिल्म है और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. अपने लिए भी बहुत खुश हूं. मेरे लिये ये आज की सबसे बढ़िया खबर है. फिल्म की टीम से मैं अब भी टच में हूं. हमने दिल्ली में फिल्म की शूटिंग की थी.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
31.6 ° C
31.6 °
31.6 °
64 %
0.4kmh
100 %
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
34 °
Thu
28 °
Fri
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close