34.9 C
Delhi
Sunday, July 27, 2025
- Advertisment -

Assembly Election Date 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हो सकता है एलान, ECI का पीसी आज

Assembly Election Date 2024 : भारत निर्वाचन आयोग देश के कई राज्यों में आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान शुक्रवार दोपहर तीन बजे कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इस क्रम झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख की भी घोषणा हो सकती है. दोपहर तीन बजे भारतीय चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों के संबध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा.

Jharkhand Assembly Election Date 2024 : चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें जम्मू-कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव का हो सकता है. निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो जाएगी. निर्वाचन आयोग ने दोपहर करीब 3 बजे मीडिया को आमंत्रित किया है, लेकिन यह नहीं बताया कि किन राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.

 जानें, कब और किस विधानसभा का होगा कार्यकाल खत्म

हरियाणा विधानसभा का 3 नवंबर और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. निर्वाचन आयोग का जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने का प्लान है. यह समय सीमा सुप्रीम कोर्ट ने तय की है. आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था लेकिन उसने महाराष्ट्र का दौरा अभी तक नहीं किया है.

हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को समाप्त हो रहा है. ऐसे में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव करवाया जा सकता है. वहीं पिछली तीन बार से महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान साथ करवाए गए थे, हालांकि इस बार उम्मीद है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव अलग-अलग आयोग करवा सकता है.

जम्मू-कश्मीर : परिसीमन के बाद में 90 विधानसभा सीट

आयोग ने जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव करवाया था. तब 5 चरणों में मतदान की प्रक्रिया हुई थी. परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हो चुकीं हैं. खबरों की मानें तो इस बार भी पांच चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर चुनौतियां बहुत ज्यादा है.

जम्मू-कश्मीर में चुनाव का एलान हो सकता है

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में 2018 में सरकार भंग होने के बाद से ही चुनाव नहीं हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में चुनाव हुए थे. तब भाजपा-पीडीपी ने गठबंधन बनाया था. हालांकि, बाद में भाजपा ने इस गठबंधन से दूरी बना ली. 2018 में भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की गठबंधन वाली सरकार गिर गई थी.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
35.2 ° C
35.2 °
35.2 °
47 %
2.4kmh
100 %
Sun
35 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
34 °
Thu
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close