35.2 C
Delhi
Sunday, July 27, 2025
- Advertisment -

West Bengal: जूनियर डाॅक्टर हत्याकांड के मामले में ममता बनर्जी के तेवर सख्त, बोलीं-अपराधियों को मिले फांसी

R G Kar Hospital Incident : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आरजी कर अस्पताल में जूनियर डाॅक्टर हत्याकांड मामले में दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की है. ममता बनर्जी ने कहा कि इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में फांसी की सजा का मुकदमा दायर किया जाना चाहिए.

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर अस्पताल घटना में मौत की सजा की मांग की है. उन्होंने फांसी की सजा का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की बात कही है. दरअसल, आरजी कर अस्पताल के आपातकालीन विभाग के चौथे मंजिल के सेमिनार हॉल से शुक्रवार को युवा महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था और इसके बाद से जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि यदि राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं है तो किसी अन्य जांच एजेंसी से भी इस मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए. राज्य सरकार हर तरह से सहयोग करने को तैयार है. लेकिन, हमारी मांग है कि दोषियों को सजा हर हाल में मिलनी चाहिए .

फांसी की सजा मिले तो भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न करे

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से फांसी के खिलाफ हूं, लेकिन कुछ मामलों में ऐसी अनुकरणीय सजा की आवश्यकता होती है. ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न करे. मैं कल झाड़ग्राम में थी. जब मैंने यह खबर सुनी. मैंने लड़की के पिता और मां से भी बात की. मैंने प्रशासन को दोषियों की पहचान करने और तीन से चार दिनों के अंदर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला उठाने और यदि आवश्यक हो तो मौत की याचिका दायर करने का निर्देश दिया है.

जानें पूरा मामला

पश्चिम बंगाल के आरजी कर अस्पताल से शुक्रवार को युवा महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. के आपातकालीन विभाग के चौथे मंजिल के सेमिनार हॉल से बरामद की गयी थी. पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है. शनिवार सुबह से ही राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में हर तरफ हंगामा जारी है. जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
35.2 ° C
35.2 °
35.2 °
47 %
2.4kmh
100 %
Sun
35 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
34 °
Thu
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close