29.6 C
Delhi
Wednesday, September 10, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Silsila Film: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की खुशहाल जीवन में ये सीन भी यादगार रहा, जब रेखा की रोमांटिक सीन ने जया बच्चन को कर दिया रोने पर मजबूर

- Advertisement -

Silsila Film: अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की कहानिया अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 1973 में हुई थी और वे खुशहाल जीवन जी रहे हैं. लेकिन, एक बार ऐसा हुआ कि जया बच्चन ने उनके और रेखा के रोमांटिक सीन को देखकर प्रोजेक्शन रूम में ही रोना शुरू कर दिया था.

Silsila Film: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की खुशहाल जीवन में ये सीन भी यादगार रहा, जब रेखा की रोमांटिक सीन ने जया बच्चन को कर दिया रोने पर मजबूर amitabh bachchan 02
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की खुशहाल जीवन.

Silsila Film: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की खुशहाल जीवन में ये सीन भी यादगार रहा है. अमिताभ बच्चन और रेखा के रोमांटिक सीन ने जया बच्चन को रोने पर मजबूर कर दिया. ये इंसिडेंट बिग बी की लाइफ का एक बड़ा मोड़ साबित हुआ था. अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ काम नहीं किया. यह घटना 1978 की है. रेखा ने स्टारडस्ट को बताया कि वह अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को “मुकद्दर का सिकंदर” की ट्रायल शो के दौरान प्रोजेक्शन रूम में देख रही थीं. उन्होंने कहा, “मैं पूरे बच्चन परिवार को देख रही थी. जया बच्चन सामने की सीट पर बैठी थीं, और अमिताभ और उनके माता-पिता उनके पीछे की सीट पर थे. बच्चन परिवार मेरे से थोड़ा दूर बैठा था इसलिए वो मुझे नहीं देख पा रहे थे, जितना क्लियरली में उन्हें देख पा रही थी. फिल्म में हमारे रोमांटिक सीन के दौरान, मैंने देखा कि उनके चेहरे पर आंसू थे.

कह दिया था रेखा के साथ काम नहीं करेंगे

रेखा ने बताया कि ट्राइल शो के बाद जया काफी इमोशनल थी और साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसें अमित जी ने फिल्म प्रोड्यूसर्स को ये बता दिया था कि वह रेखा के साथ काम नहीं करेंगे. फिल्म सिलसिला के बाद दोनों ही स्टार आज तक किसी भी प्रोजेक्ट में एक साथ नजर नहीं आये है.

अमिताभ ने रेखा के साथ फिर कभी काम नहीं किया

इन दावों में सच्चाई थी, अमिताभ ने रेखा के साथ फिर कभी काम नहीं किया, सिवाय “सिलसिला” के, जिसमें जया भी थीं फिल्म “सिलसिला” में रेखा को अमिताभ की लव इंटरेस्ट के रोल में दिखाया गया, जबकि जया ने उनकी पत्नी का रोल अदा किया. फिल्म सिलसिला के गीत बहुत मशहूर हुए थे पार यश चोपड़ा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
overcast clouds
31.2 ° C
31.2 °
31.2 °
63 %
2.9kmh
100 %
Wed
31 °
Thu
37 °
Fri
30 °
Sat
33 °
Sun
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें