31.1 C
Delhi
Thursday, September 18, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Paris Olympics 2024 : पेरिस में मिली पहली कामयाबी, ‘मनु’ ने देश को दिलाया एक और पदक

- Advertisement -

Paris Olympics 2024 : देश की स्टार महिला शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए दो पदक अपने और देश की झोली में डाल दी है. वह एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय बन गई है. उन्होंने कांस्य पदक पर अपना निशाना साधा और इसके साथ देश की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई है. एक ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक अपने नाम की है. टोक्यो में मिली असफलता के बाद मनु को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.

Paris Olympics 2024 : पेरिस में मिली पहली कामयाबी, ‘मनु’ ने देश को दिलाया एक और पदक Paris Olympics 2024 2
मनु भाकर

Paris Olympics 2024 : ओलंपिक में भारत की महिला मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक बार फिर कांस्य पदक पर अपना निशाना साधा है. इसके साथ हो वह देश की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई है. उन्होंने एक ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक अपने नाम किया है. इसी के साथ भारत के पदक की संख्या तो 2 हो गई. मनु भाकर ने अपने पार्टनर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत के लिए दूसरा मेडल जीता. 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनु और सरबजोत ने कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराया.

मनु-सरबजोत की जोड़ी ने कमाल किया

Paris Olympics 2024 : पेरिस में मिली पहली कामयाबी, ‘मनु’ ने देश को दिलाया एक और पदक Paris Olympics 2024 1
मनु भाकर

मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कमाल किया है. दोनों ने 29 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया था. दोनों ने क्वालिफिकेशन राउंड में 20 परफेक्ट शॉट लगाए थे और उसके जरिए 580 अंक बटोरे थे. पेरिस में मनु भाकर अपना दूसरा ओलंपिक खेल रही हैं. इससे पहले टोक्यो में जब उन्होंने ओलंपिक डेब्यू किया था तो उन्हें वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ा था. टोक्यो में मनु भाकर की नाकामी की वजह उनका खराब खेल नहीं बल्कि पिस्टल में आई तकनीकी खराबी रही थी.

पेरिस में मिली पहली कामयाबी

मनु ने 28 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल्स इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया था. पेरिस में जीते अपने पहले ब्रॉन्ज के साथ ही मनु ने मेडल टैली में भारत का खाता खोला था. और, अब पेरिस में मिली पहली कामयाबी के 48 घंटे बाद मनु भाकर ने एक और ब्रॉन्ज अपने नाम कर इतिहास रचा है.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
30 ° C
30 °
30 °
70 %
0kmh
75 %
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें