26.1 C
Delhi
Tuesday, July 29, 2025
- Advertisment -

BIHAR में शिक्षा का एक सच ये भी, 8 दिनों से कोई शिक्षक नहीं, बच्चों को पढ़ा रहे रसोइया और सफाईकर्मी

Bhagalpur School: भागलपुर में हिंदू रामानंदी अनाथालय प्राथमिक विद्यालय, नाथनगर पिछले आठ दिनों से शिक्षक विहीन है लेकिन, छात्र नियमित रूप से स्कूल आ रहे हैं. स्कूल चलाने की जिम्मेदारी रसोइया सह सफाईकर्मी की है. जबकि, प्राथमिक विद्यालय सुजापुर नाथनगर के एकमात्र शिक्षक मनीष कुमार हिंदू अनाथालय प्राथमिक विद्यालय की देखभाल कर रहे हैं.

BIHAR में शिक्षा का एक सच ये भी, 8 दिनों से कोई शिक्षक नहीं, बच्चों को पढ़ा रहे रसोइया और सफाईकर्मी शिक्षा 01
कार्टून

Bhagalpur News : भागलपुर के नाथनगर में हिंदू रामानंदी अनाथालय प्राथमिक विद्यालय पिछले आठ दिनों से बिना शिक्षक के है. यहां किसी तरह पढ़ाई चल रही है. सफाई कर्मचारी और रसोइया किसी तरह बच्चों को पढ़ा रहे हैं, लेकिन अधिकारी बेखबर हैं. इस मामले में विभागीय अधिकारी पूरी तरह से इस बात से बेखबर हैं. एक तरफ शिक्षा विभाग नियमित निरीक्षण, ऐप के जरिए उपस्थिति और आमूलचूल बदलाव की बात कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ आठ दिनों से स्कूल में शिक्षक का नदारद रहना चिंता का विषय है.

जानें…पूरा मामला

हिंदू रामानंदी अनाथालय प्राथमिक विद्यालय, नाथनगर का भवन कुछ ज्यादा ही जर्जर है. यह विद्यालय करीब डेढ़ साल से प्राथमिक विद्यालय सुजापुर के ऊपरी तल के एक कमरे में चलाया जा रहा है. आठ दिन पहले तक शिक्षक अरविंद कुमार इस विद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर थे. सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने का राज्य स्तरीय आदेश जारी होने के बाद वे अपने मूल विद्यालय में वापस लौट गए. जिसके बाद पिछले आठ दिनों से यह विद्यालय शिक्षक विहीन है. विद्यालय में कुल 32 छात्र नामांकित हैं. जिसमें से सात छात्र अनाथालय के हैं.

24 जुलाई को स्कूल आये थे सिर्फ 24 स्टूडेंट, पढ़ाया सफाईकर्मियों ने

24 जुलाई को विद्यालय में सिर्फ 24 छात्र-छात्राएं आए थे. इनमें वर्ग दो के हिमांशु, सोनाक्षी, आदित्य कुमार, वर्ग तीन के नीरज कुमार, नेता, साक्षी, मो. आजाद, मंजीत कुमार, वर्ग चार के विष्णु कुमार, गुलशन कुमार, अंश कुमार, मो. निसार, मो. अंसार, जय कुमार, अनुषा आदि शामिल थे. बच्चों के विद्यालय पहुंचने के बाद रसोइया सह सफाईकर्मी गुड़िया देवी और अनिता देवी द्वारा जागरूकता सत्र का संचालन किया गया. फिर प्राथमिक विद्यालय सुजापुर की शिक्षिका ने बच्चों की हाजिरी ली और उसके बाद विद्यालय समाप्ति तक गुड़िया देवी व अनिता देवी ने बच्चों को बाला पेंटिंग दिखाकर शिक्षा दी.

जानिए… क्या कहते हैं पदाधिकारी

प्राथमिक शिक्षा सह समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ डाॅ. जमाल मुस्तफा ने बताया कि हिन्दू रामानंदी प्रावि का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी कारण विद्यालय को प्रावि सुजापुर में टैग किया गया है. प्राथमिक विद्यालय सुजापुर में शिक्षक हैं. जल्द ही हिन्दू रामानंदी प्राथमिक विद्यालय में भी शिक्षक भेजे जाएंगे.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
27.3 ° C
27.3 °
27.3 °
85 %
3kmh
100 %
Tue
32 °
Wed
34 °
Thu
33 °
Fri
35 °
Sat
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close