20.1 C
Delhi
Wednesday, October 29, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Ranchi News : गृह मंत्री अमित शाह का आगमन तय, वीवीआइपी व वीआइपी पास वाले वाहन की होगी एंट्री

Ranchi News : गृह मंत्री अमित शाह का रांची में आगमन तय है. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने खास इंतजाम किये हैं. सुरक्षा में चार आइपीएस समेत सीआरपीएफ के जवान शामिल रहेंगे. जगन्नाथ मैदान में कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन व रांची पुलिस ने सुरक्षा व ट्रैफिक के भी विशेष इंतजाम किये हैं.

Ranchi News : गृहमंत्री अमित साह का आगमन शनिवार को धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान में सुनिश्चित है. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन व रांची पुलिस ने सुरक्षा व ट्रैफिक के विशेष इंतजाम किये हैं. गृहमंत्री की सुरक्षा में सीआरपीएफ, विशेष शाखा व जिला पुलिस को लगाया गया है. जिला के चार आइपीएस भी तैनात रहेंगे.

यहां पर गाड़ियों की होगी इंट्री और पार्किंग

रांची में गृहमंत्री के आगमन पर वीवीआइपी व वीआइपी पास वाले वाहन : शालीमार बाजार चौक से सीधे पारस अस्पताल मोड से बाये मुड़ कर मंच के पीछे मैदान में जायेंगे, वाहन की पार्किंग मंच के पीछे होगी.

दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज की बस नेवरी रिंग रोड, रामपुर रिंग रोड होते हुए तुपुदाना से हटिया चांदनी चौक पहुंचेगी. वहां से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर आयेंगी और धुर्वा गोलचक्कर पूर्वी भाग में पार्किंग करेंगे.

गढ़वा पलामू, लातेहार, चतरा, गुमला, लोहरदगा एवं रांची (बेड़ो, इटकी, रातु, कांके, मांडर, बुढ़मू, चान्हो) के वाहन काठीटांड से रिंग रोड दलादली, नयासराय रिंग रोड होते हुए बलालोंग मोड़ से धुर्वा डैम होते हुए धुर्वा बस स्टैंड से बाएं सखुआ बगान व आम बगान में बस पार्किंग करेंगे.

जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, रांची (बुंडू,तमाड़, सिल्ली, ओरमांझी) से आनेवाले वाहन रामपुर से रिंग रोड होते हुए तुपुदाना चौक से हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए आयेंगे. धुर्वा गोलचक्कर के जवाहर स्टेडियम में पार्किग करेंगे.

हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, सिमडेगा, गिरिडीह रामगढ़ से आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड होते हुए रामपुर रिंग रोड होते हुए तुपुदाना चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए आयेंगे. धुर्वा गोलचक्कर पश्चिमी भाग में पार्किंग करेंगे.

मीडिया के छोटे वाहन धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए मिर्या मार्केट के सामने से संत थॉमस स्कूल के सामने पार्किंग करेंगे.

वीआइपी के छोटे वाहनों के लिए धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए मिर्या मार्केट के सामने से जगन्नाथ मैदान के दक्षिणी भाग पार्किंग करेंगे.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
26 ° C
26 °
26 °
94 %
0kmh
75 %
Wed
26 °
Thu
25 °
Fri
25 °
Sat
24 °
Sun
29 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें