Watch Video: बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सड़क पर हुए मामूली विवाद ने हत्या का रूप ले लिया. साउथ बेंगलुरु पुलिस ने एक दंपती को गिग वर्कर की जान लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 25 अक्टूबर की रात हुई इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार सवार दंपती ने डिलीवरी बॉय की बाइक का पीछा किया और फिर जानबूझकर उसे कुचल दिया. हादसे में 24 वर्षीय दर्शन की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त वरुण गंभीर रूप से घायल हो गया.
A couple in Bengaluru has been arrested on charges of "deliberately" mowing down a gig worker.
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) October 30, 2025
CCTV video reveals how the speeding car chased the two-wheeler and rammed it, in a clear case of road rage.
The pillion rider was injured in the incident. pic.twitter.com/is5ao8ccex
पहले सड़क हादसे के रूप में दर्ज हुआ मामला, CCTV ने खोला राज
शुरुआत में पुलिस ने इस घटना को एक सामान्य एक्सीडेंट मानते हुए जेपी नगर ट्रैफिक थाने में मामला दर्ज किया था. लेकिन जब जांच टीम ने फुटेज देखा, तो सच्चाई कुछ और निकली. वीडियो में कार को बाइक का पीछा करते और टक्कर मारते देखा गया. जांच अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अचानक नहीं, बल्कि गुस्से में की गई सोची-समझी हरकत थी.
टक्कर के बाद झगड़ा और फिर मौत
डीसीपी (साउथ) लोकेश जगलासुर के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब दर्शन की बाइक ने कार को हल्का सा छू लिया और उसका साइड मिरर टूट गया. इसी बात से नाराज ड्राइवर मनोज शर्मा ने गाड़ी पीछे ली और बाइक सवारों का पीछा करते हुए उन्हें टक्कर मार दी.
सबूत मिटाने की कोशिश में दोबारा पहुंचे आरोपी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि घटना के कुछ देर बाद आरोपी मनोज शर्मा और उनकी पत्नी आरती मास्क पहनकर मौके पर लौटे. उन्होंने कार के टूटे हुए हिस्से उठा लिए ताकि सबूत मिटाए जा सकें. इसके बाद दोनों फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया.
हत्या की धाराओं में दर्ज हुआ केस
अब यह मामला सड़क हादसे से आगे बढ़कर हत्या की धारा 302 और सबूत नष्ट करने की धारा 201 के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया है और आगे की जांच जारी है. सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद यह घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है.
इसे भी पढ़ें-
किसानों के लिए बड़ी राहत, खाद पर 38 हजार करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी
केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 8वें वेतन आयोग को हरी झंडी
रामलला का मंदिर पूरी तरह बनकर तैयार, श्रद्धालुओं में उत्साह, देखें वीडियो

