Viral Video Truth: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक नशे में धुत युवक बाघ को शराब पिला रहा है. वीडियो में युवक के हाथ में बोतल नजर आती है और वह बाघ के पास जाकर उसे पिलाने की कोशिश करता दिखता है. यह दृश्य देखने के बाद लोग हैरानी और गुस्से से भर गए.
जांच में नहीं मिला कोई प्रमाण – पेंच टाइगर रिजर्व ने किया खंडन
इसे भी पढ़ें-शेर ने दिखाई बादशाहत, मगरमच्छ को देख पानी में कूद पड़ा जंगल का असली राजा
फैक्ट-चेक वेबसाइट Newschecker.in ने जब इस वीडियो की पड़ताल की, तो सामने आया कि ऐसा कोई वास्तविक मामला पेंच टाइगर रिजर्व या किसी अन्य राष्ट्रीय उद्यान में दर्ज नहीं हुआ है. पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने भी स्पष्ट किया कि वीडियो में दिखाई दे रही जगह रिजर्व क्षेत्र की नहीं है.
52 वर्षीय राजू पटेल ने रात में “बिल्ली” समझकर असली बाघ के सिर पर हाथ फेर दिया! ठर्रे के नशे में बोले – “हट न बे किटी.”
— Arun Yadav (@ArunKoslii) October 29, 2025
बाघ ने कुछ नहीं कहा, बस चुपचाप खड़ा रहा.
अब सुबह से राजू के घर पर लाइन लगी है ब्रांड कौन सा पी रखा था ये पूछने के लिए pic.twitter.com/AhpRPpSBnc
AI तकनीक से बनाया गया फर्जी वीडियो
वीडियो की बारीकी से जांच के दौरान कई विसंगतियां पाई गईं — युवक का हाथ और पैंट अस्वाभाविक दिखे, वहीं बाघ का पंजा भी अजीब कोण पर मुड़ा हुआ नजर आया. इन सब संकेतों से विशेषज्ञों को शक हुआ कि वीडियो कृत्रिम रूप से बनाया गया है.
डीपफेक एनालिसिस से खुला राज
सच्चाई जानने के लिए Newschecker ने मिसइन्फॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA) की Deepfakes Analysis Unit (DAU) से मदद ली. DAU ने वीडियो के कुछ फ्रेम्स की एआई पहचान टूल्स से जांच की और निष्कर्ष दिया कि यह वीडियो पूरी तरह या आंशिक रूप से एआई से जनरेटेड (AI-Generated) है.
यूजर्स कर रहे हैं अजीबो-गरीब कमेंट
वीडियो में युवक बाघ को सहलाते हुए बोतल को उसके मुंह के पास ले जाता दिखता है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह–तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं — कुछ लोग इसे मजाक मान रहे हैं, तो कई इसे खतरनाक ट्रेंड बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-
जंगल में गैंडे और भैंस की जोरदार भिड़ंत, कांप उठा पूरा इलाका, देखें रोमांचक जंग का वीडियो
शेर के सामने डटकर खड़ा हुआ ब्लैक माम्बा, जंगल में छिड़ी खौफनाक टक्कर
सड़क पर क्रैश होते विमान का डरावना वीडियो वायरल, गाड़ियां उड़ती हुई दिखाई दीं
नाग की तड़पती मौत और नागिन का गम, भावुक कर देने वाला वीडियो

