Bhagalpur News : औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना पुलिस ने 11 वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी जिच्छो निवासी सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
मामला 11 जनवरी का है, जब फतेहपुर गांव से एक बच्चे का अपहरण फिरौती वसूलने के उद्देश्य से किया गया था. अपहरण के कुछ घंटे बाद ही अपहर्ताओं ने बच्चे के परिजन से संपर्क कर 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया था. उस समय तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि सुमन कुमार मौके से फरार हो गया था.
पुलिस के अनुसार, फरारी के दौरान सुमन बिहार से बाहर चला गया था. हाल ही में छठ पर्व के दौरान अपने घर लौटने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में 24 अक्तूबर को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने हबीबपुर थाना क्षेत्र के नवाब कॉलोनी, कासिमबाग निवासी मो. मंसूर खान को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. यह कार्रवाई वारदात की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद की गई.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर डीएम ने फैसिलिटेशन सेंटर और प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

