Bihar Education Policy : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं. समिति ने स्पष्ट किया है कि जो परीक्षार्थी मुख्य या विशेष परीक्षा में दो विषयों में अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें अब किसी भी प्रकार का ग्रेस अंक या श्रेणी (Division) प्रदान नहीं किया जाएगा.
हालाँकि ऐसे विद्यार्थी वर्ष 2026 की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, परंतु उन्हें किसी अतिरिक्त सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा. समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रैक्टिकल परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएगी. जिन छात्रों के पिछले प्रैक्टिकल अंक उपलब्ध हैं, वही अंक कैरी फॉरवर्ड किए जाएंगे. वहीं, जो विद्यार्थी पहले प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं, वे इस बार प्रैक्टिकल देने के पात्र नहीं होंगे.
इसे भी पढ़ें-इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड.
इसके अलावा, बोर्ड ने यह भी नियम तय किया है कि एक या दो विषयों में असफल छात्र अब कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं दे सकेंगे. ऐसे विद्यार्थियों को पूर्ववर्ती छात्र (Ex-Student) के रूप में अगली परीक्षा में शामिल होना होगा.
बोर्ड ने सभी प्लस-टू विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वे इन नए नियमों की जानकारी प्रत्येक छात्र तक पहुंचाएं, ताकि कोई भी परीक्षार्थी प्रक्रिया से वंचित न रह जाए. इस दिशा में जिला शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है और परीक्षार्थियों की सूची भी तैयार की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-खेलों में ईमानदारी और एंटी-डोपिंग पर छात्रों को किया गया जागरूक

