Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार चुनावी सभाएं की जा रही हैं. इसी क्रम में अब प्रधानमंत्री मोदी 6 नवंबर को भागलपुर में भी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. यह सभा भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडे के समर्थन में आयोजित की जाएगी.
भाजपा नेता दीपक शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री की यह सभा 6 नवंबर को होने वाली है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संगठन स्तर पर सक्रियता बढ़ा दी गई है. सभा स्थल के चयन पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और स्थानीय प्रशासन के बीच बातचीत चल रही है. स्थान को लेकर अंतिम निर्णय शीघ्र ही लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की इस सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता के शामिल होने की संभावना है. सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए भी प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
इसे भी पढ़ें-सीवान में गरजे योगी; शहाबुद्दीन का नाम लेकर RJD व कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला

