Bhagalpur News : स्टेशन चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक भीड़भाड़ के बीच एक छोटी बच्ची के गले से चांदी का लॉकेट ब्लेड से काटने की कोशिश कर रहा था. मौका पाकर भागने से पहले ही स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम रितिक कुमार, निवासी काजीवलीचक बताया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, भागलपुर निवासी भूदेव पासवान अपनी बहू और दो पोतियों के साथ स्टेशन चौक से घर लौट रहे थे. उसी दौरान भीड़ में छिपकर रितिक ने एक पोती के गले में पहना चांदी का लॉकेट ब्लेड से काट लिया. लेकिन उसकी हरकत पर भूदेव पासवान की नजर पड़ गई और उन्होंने शोर मचा दिया.
आवाज़ सुनते ही आस-पास मौजूद लोगों ने भाग रहे युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और मौके पर ही उसकी तलाशी ली. तलाशी में आरोपी के पास से ब्लेड का आधा टुकड़ा बरामद हुआ, जिससे उसने चोरी की कोशिश की थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बिना देर किए युवक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि रितिक किसी गिरोह से जुड़ा है या नहीं. कोतवाली थानेदार ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर डीएम ने फैसिलिटेशन सेंटर और प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

