RRB Group D Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. देशभर में आयोजित होने वाली यह परीक्षा 17 नवंबर 2025 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2025 तक चलेगी. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेंगे. यह भर्ती रेलवे के विभिन्न जोनों में खाली पड़े तकनीकी और सहायक पदों को भरने के लिए की जा रही है.
जल्द जारी होगी सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड
रेलवे के अनुसार, परीक्षा से करीब दस दिन पहले उम्मीदवारों की सिटी स्लिप जारी की जाएगी. इससे अभ्यर्थियों को पता चलेगा कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में स्थित है. वहीं असली एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन से चार दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें.
आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
इसे भी पढ़ें-बीएचयू में प्लेसमेंट बूम: 1.49 करोड़ रुपये का धमाकेदार पैकेज
- सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Group D Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल लें और सुरक्षित रखें.
- एग्जाम सेंटर में जरूरी डॉक्यूमेंट साथ ले जाएं
बोर्ड ने साफ किया है कि बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसलिए परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी ले जाना अनिवार्य है. उम्मीदवार आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी में से किसी एक को साथ रख सकते हैं.
रेलवे ग्रुप डी भर्ती में किन पदों पर होगी नियुक्ति?
इस परीक्षा के माध्यम से रेलवे में असिस्टेंट (वर्कशॉप), असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट कैरिज और वैगन, असिस्टेंट लोको शेड (डीजल/इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट पीवे, असिस्टेंट टीएल और एसी, असिस्टेंट टीआरडी, पॉइंट्समैन बी, ट्रैकमेंटेनर-IV जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी. ये पद रेलवे के विभिन्न जोनों में खाली पड़े हैं, जिन्हें इस परीक्षा के जरिए भरा जाएगा.
परीक्षा के दिन किन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस या स्मार्टवॉच परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा से जुड़ी सभी आधिकारिक सूचनाएं केवल रेलवे की वेबसाइट पर ही जारी की जाएंगी, इसलिए किसी फर्जी लिंक या अनधिकृत वेबसाइट से बचें.
RRB की ओर से खास अपील
रेलवे बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा की तारीखों और एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया या अनधिकृत चैनलों से न लें. आधिकारिक जानकारी केवल RRB की वेबसाइट पर ही मान्य होगी. परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनुशासनहीनता पाए जाने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें-
सीएसआईआर नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, फीस जमा करने का मौका 28 अक्टूबर तक
No College Degree? करें ये 8 Online Course, मिलेगी लाखों की सैलरी और करियर में ग्रोथ

