IND vs AUS T20 Highlights: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज बारिश की भेंट चढ़ गया. भारत को पहले बैटिंग करते हुए अच्छी शुरुआत मिली और टीम ने 9.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए. सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की जमती साझेदारी के बीच तेज बारिश आई और खेल रोकना पड़ा. मौसम में सुधार नहीं होने के कारण अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला सुनाया. स्टेडियम में मौजूद दर्शक बिना परिणाम के ही लौटने पर मजबूर हुए.
इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा था. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बल्लेबाजी की शुरुआत करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआती ओवरों में सधी हुई पारी खेलते हुए स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया था.

