Bihar : सोशल मीडिया पर रील बनाने के दौरान गया जिले के गुरारू-इस्माइलपुर रेलखंड पर सोमवार को तीन किशोर ट्रेन की चपेट में आ गए; हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. छठ पर्व के बीच हुई इस घटना ने परिवारों और गांव में मातम फैला दिया है.
घटना स्थल और घटना का विवरण
यह घटना शंकर बिगहा मंझियामा गांव के पास हुई, जहां तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से रील रिकॉर्ड कर रहे थे. उसी समय दोनों दिशाओं से तेज रफ्तार से ट्रेनें आ गईं. अचानक सामने ट्रेनों को देख वे घबरा गए और संभल न पाए — परिणामस्वरूप वे ट्रेन की चपेट में आ गए.
मौत और घायल: पहचान
मृतकों की पहचान 12 वर्षीय राजीव कुमार (निवासी: कोंच पाली) और 14 वर्षीय गौतम कुमार (निवासी: परैया खगड़ी बिगहा) के रूप में हुई है. तीसरा किशोर 14 वर्षीय विपिन कुमार (निवासी: परैया पराणपुर) गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. तीनों बच्चे छठ पूजा के लिए मंझियामा गांव स्थित अपने मामा सुरेंद्र पासवान के घर आए हुए थे.
प्राथमिक इलाज और रेफरल
स्थानीय लोगों की मदद से घायल किशोर को पहले गुरारू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर मौजूद परिजन और अधिकारियों को मदद पहुंचाई.
परिवारों का दर्द और गांव में मातम
हादसे के बाद परिजनों ने शव अपने कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि मृतकों में एक सुरेंद्र पासवान का भांजा और एक नाती है, जबकि घायल किशोर उनका भतीजा है. गांव में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ग्रामीणों की मांग: सुरक्षा कड़ी की जाए
गांव वाले और परिजन प्रशासन तथा रेलवे प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं कि ट्रैक के पास निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जाए, ताकि आगे से कोई और बच्चा या नागरिक इस तरह की जानलेवा घटनाओं का शिकार न बने.
इसे भी पढ़ें-
मोंथा चक्रवात का असर झारखंड में, रांची में तेज बारिश, 31 अक्टूबर तक सतर्कता
बिहार चुनाव में आज बड़ा शक्ति प्रदर्शन, शाह-राजनाथ की रैलियां और 3 CMs की एंट्री
राहुल और तेजस्वी की रैली आज, देखें पूरी शेड्यूल, प्रियंका और खरगे भी आएंगे बिहार

