Bihar Election 2025: पटना. छठ पर्व खत्म होते ही बिहार का चुनावी तापमान बढ़ चुका है. पहले चरण के मतदान के नजदीक आते ही सभी दलों के बड़े नेता आज से सक्रिय होने लगे हैं. त्योहारों के बाद राजनीति अब पूरे जोश में है और शुरुआती चरण की सीटों पर प्रचार की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है. आज जहां भाजपा की ओर से अमित शाह और राजनाथ सिंह जनसभाएं करेंगे, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी साथ-साथ प्रचार में उतरेंगे. भाजपा की तरफ से तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भी वोटरों को साधने के मिशन पर रहेंगे.
शाह अलीनगर और रोसड़ा में, राजनाथ हायाघाट और छपरा में करेंगे सभा
बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं. अमित शाह पहले दरभंगा के अलीनगर, फिर समस्तीपुर के रोसड़ा और उसके बाद बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे. वे रात में पटना में ही ठहरेंगे और शाम को रणनीति को लेकर पार्टी नेताओं से बैठक भी संभव है.
वहीं राजनाथ सिंह की पहली सभा दरभंगा के हायाघाट में, दूसरी पटना के बाढ़ और तीसरी छपरा में तय है. इन सभी इलाकों में राजपूत मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या मानी जाती है.
राहुल गांधी और तेजस्वी की साझा रैली पर निगाहें
महागठबंधन ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है और अब जनता तक संदेश पहुंचाने पर पूरा जोर है. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव और अन्य वरिष्ठ नेता लगातार सभाएं करेंगे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दरभंगा और मुजफ्फरपुर में तेजस्वी के साथ मंच साझा करेंगे. कांग्रेस के कई बड़े नेता भी आज से बिहार में डेरा डालने वाले हैं.
प्रियंका गांधी की भी कई सभाएं होने वाली हैं. उधर, एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और अन्य स्टार प्रचारक भी अब पूरी ताकत झोंकेंगे. साथ ही लगभग एक दर्जन केंद्रीय मंत्री भी अलग-अलग क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें-राहुल और तेजस्वी की रैली आज, देखें पूरी शेड्यूल, प्रियंका और खरगे भी आएंगे बिहार
तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भी प्रचार अभियान में कूदे
छठ और दीपावली के बाद भाजपा ने यूपी, मध्य प्रदेश और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों को भी बिहार भेजा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सिवान के रघुनाथपुर, भोजपुर के शाहपुर और बक्सर में रैलियां करेंगे. उनका कार्यक्रम 11:15 बजे से शुरू होकर दोपहर तक जारी रहेगा. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भागलपुर के नाथनगर में लोजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगेंगे.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में कल से शुरू होगा पोस्टल बैलेट से मतदान, कर्मियों के लिए बने 6 फैसिलिटेशन सेंटर
भागलपुर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए मतदाताओं को किया गया जागरूक
भागलपुर में 29 अक्टूबर को होगा EVM का द्वितीय रेंडमाइजेशन

