BHU Highest Package : इंजीनियरिंग की पढ़ाई में आईआईटी हमेशा छात्रों की पहली पसंद रहती है क्योंकि यहां शिक्षा के साथ शानदार नौकरी के अवसर भी मिलते हैं. इस बार बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट सेल ने कमाल कर दिया है. आईआईटी बीएचयू में इस सत्र का सबसे ऊंचा पैकेज 1.49 करोड़ रुपये पहुंच गया.
कंपनियों की बढ़ी दिलचस्पी, औसत पैकेज भी दमदार
प्री-प्लेसमेंट ऑफर और इंटर्नशिप के दौर में कई शीर्ष कंपनियों ने कैंपस विजिट किया. अब तक औसत पैकेज 37.13 लाख रुपये सालाना तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की तुलना में बेहतर माना जा रहा है.
BHU Internship Record :11 लाख रुपये तक का स्टाइपेंड
बीएचयू के छात्रों को इंटर्नशिप के मौके भी खूब मिल रहे हैं. इस सीजन में अब तक 401 छात्रों को ऑफर मिले. एक छात्र को 11 लाख रुपये तक का स्टाइपेंड मिला. औसतन 1.22 लाख रुपये प्रति माह स्टाइपेंड ऑफर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-सीएसआईआर नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, फीस जमा करने का मौका 28 अक्टूबर तक
टेक ब्रांच में सबसे ज्यादा अवसर
कंप्यूटर साइंस, मैथमैटिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग इस बार भी शीर्ष पर रही. साथ ही केमिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जी और अन्य शाखाओं में भी छात्रों को अच्छे जॉब ऑप्शन मिले हैं.
BHU Placement में शामिल रहीं ये दिग्गज कंपनियां
गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ओला इलेक्ट्रिक, उबर, गोल्डमैन सैक्स, एनवी इंडिया, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, रूब्रिक, एडोब, ओरेकल, फ्लिपकार्ट, सिस्को, बजाज और जेप्टो जैसी कंपनियों ने छात्रों को शानदार ऑफर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-No College Degree? करें ये 8 Online Course, मिलेगी लाखों की सैलरी और करियर में ग्रोथ

