Chhath Puja 2025: चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हुआ. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों और विदेशों में बसे प्रवासियों ने भी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ इस पर्व को मनाया. घाटों पर सुबह से ही व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, सभी ने भगवान भास्कर और छठी मैया से परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना की.
पीएम मोदी ने दी बधाई और साझा किया संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा के समापन पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा— “भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए. समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित इस पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे.” प्रधानमंत्री के इस संदेश को हजारों लोगों ने साझा कर शुभकामनाएं दीं.
भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2025
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में किया अर्घ्यदान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित अपने आवास पर छठ पूजा के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. उन्होंने राज्यवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की. इस दौरान उनके साथ परिवार के सदस्य और कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar offered 'Usha Arghya' to the rising sun on the last day of #ChhathPuja at his residence in Patna.
— ANI (@ANI) October 28, 2025
(Pics: Bihar CMO) pic.twitter.com/xbiPjQZU4n
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाथी घाट पर दिया अर्घ्य
इसे भी पढ़ें-लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर के पास कितनी संपत्ति?, यहां जानें फ्लैट से गोल्ड तक पूरी डिटेल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार सुबह आईटीओ के पास हाथी घाट पहुंचीं और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. उन्होंने कहा, “छठ पूजा भारतीय संस्कृति की पवित्र परंपरा है, जिसमें अनुशासन, संयम और समर्पण का सुंदर संगम देखने को मिलता है.”
छठ महापर्व शनिवार को नहाय-खाय से आरंभ हुआ था, रविवार को खरना और सोमवार की शाम संध्या अर्घ्य के बाद मंगलवार को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ विधिवत संपन्न हुआ.
#WATCH | Delhi Chief Minister Rekha Gupta performs #ChhathPuja rituals at Hathi Ghat near ITO. pic.twitter.com/YCBa3nC72V
— ANI (@ANI) October 28, 2025
चिराग पासवान और केशव प्रसाद मौर्य भी हुए शामिल
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने आवास पर छठी मैया की पूजा की और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा नेता संजय मयूख के आवास पर आयोजित छठ अनुष्ठान में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, “छठ पर्व कठोर तप, संयम और असीम आस्था का प्रतीक है. छठी मैया के आशीर्वाद से सबकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.”
#WATCH | Patna, Bihar | Union Minister Chirag Paswan participates in #ChhathPuja rituals at his residence on the last day of the festival. pic.twitter.com/nM3gtCFv9K
— ANI (@ANI) October 28, 2025
बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने विश्वास जताया कि “छठी मैया की कृपा से बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.”
देशभर में छठ पूजा के समापन के साथ ही घाटों पर सफाई और प्रसाद वितरण का कार्य भी शुरू हुआ. श्रद्धालु एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए घर लौटे और इस आस्था के पर्व की पवित्र स्मृतियां अपने साथ ले गए.
इसे भी पढ़ें-
पटना में हाईटेक तैयारी, ऐप और वेबसाइट से एक क्लिक में छठ व्रतियों को मिलेगी जानकारी
कहलगांव में अनुशासनहीनता पर BJP की सख्ती: पवन चौधरी सहित 5 पदाधिकारी निष्कासित
JDU में बगावत पर सख्ती; गोपाल मंडल सहित 5 नेता निष्कासित, गोपालपुर में मुकाबला गर्म

