22.1 C
Delhi
Tuesday, October 28, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Maithili Thakur Networth: लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर के पास कितनी संपत्ति?, यहां जानें फ्लैट से गोल्ड तक पूरी डिटेल

Maithili Thakur Networth: बिहार की लोकप्रिय गायिका और भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर इस बार अलीनगर सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं. सिर्फ 25 साल की उम्र में उन्होंने नाम और दौलत दोनों कमाया है. उनके पास मौजूद संपत्ति और कमाई के स्रोत जानकर लोग हैरान हो रहे हैं.

Maithili Thakur Networth: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एक महिला उम्मीदवार सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं. देश-विदेश में अपनी आवाज का लोहा मनवा चुकी गायिका मैथिली ठाकुर अब राजनीति में कदम रख चुकी हैं. बीजेपी ने उन्हें अलीनगर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. 25 वर्षीय मैथिली को लेकर लोगों में उत्सुकता है कि उनके पास कितनी संपत्ति है और उनकी आय के स्रोत क्या हैं.

बीजेपी टिकट से चुनावी मैदान में मैथिली ठाकुर

लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ने हाल ही में अलीनगर सीट से नामांकन दायर किया है. वह लगातार चुनाव प्रचार में लगी हैं और समर्थकों में उनका खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. कम उम्र होने के बावजूद, उनका राजनीतिक डेब्यू काफी चर्चित हो चुका है.

मैथिली ठाकुर के बैंक अकाउंट में जमा रकम

बैंक का नामबैंक में जमा रकम
आईसीआईसीआई बैंक द्वारका, दिल्ली595 रुपए
एमबीआई द्वारका, दिल्ली2911.36 रुपए
एसबीआई द्वारका दिल्ली (करंट अकाउंट)71,41,532 रुपए
एचडीएफसी द्वारका, दिल्ली41,451 रुपए
बैंक ऑफ इंडिया15,976.77 रुपए
पंजाब नेशनल बैंक तुगलकाबाद, दिल्ली5,000 रुपए

मधुबनी की बेटी, डिजिटल दुनिया में भी सक्रिय

मैथिली ठाकुर मूल रूप से मधुबनी जिले के बनकट्टा प्रखंड स्थित उरेन गांव की रहने वाली हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. पिछले कुछ वर्षों में उनकी कमाई में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जिसका असर उनकी संपत्ति पर साफ दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें-चुनाव से पहले राजद में सफाई अभियान, रितु जायसवाल सहित 27 बागी नेताओं की छुट्टी

कितनी है नकद राशि और कुल संपत्ति

चुनावी शपथपत्र के अनुसार मैथिली ठाकुर के पास 1,80,700 रुपए नकद मौजूद हैं. जबकि उनकी कुल संपत्ति 2,23,33,255.89 रुपए दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में उनकी कुल वार्षिक आय 28,67,350 रुपए रही.

मकान, प्लॉट और कीमती ज्वेलरी भी संपत्ति में शामिल

दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में स्थित 1152 वर्गफीट के फ्लैट में मैथिली रहती हैं. इसके अलावा वर्ष 2022 में खरीदे गए एक प्लॉट में उनकी आधी हिस्सेदारी है. इस जमीन की मौजूदा बाजार कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है, जिसमें से 1.5 करोड़ रुपए उनकी संपत्ति मानी गई है. उनके पास 409 ग्राम सोना भी है, जिसका मूल्य लगभग 52 लाख रुपए है. साथ ही उनके नाम पर एक होंडा एक्टिवा स्कूटी है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपए दर्ज है.

आय के अनेक स्रोत

मैथिली की मुख्य पहचान गायिकी है. वह भजन, लोकगीत और मंच कार्यक्रमों के जरिए कमाती हैं. सोशल मीडिया से इनकम, ब्रांड प्रमोशन और विभिन्न कंपनियों के साथ जुड़ाव भी उनकी कमाई का अहम स्रोत है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज से स्नातक किया है. स्कूलिंग द्वारका स्थित बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में पूरी की.

कहां-कहां किया है निवेश

फंड का नामनिवेश की गयी राशि
बैंक ऑफ इंडिया मिडकैप एंड रेग्युलर ग्रोथ10,059.50 रुपए
एसबीआई मल्टी एसेट अलोकेशन फंड रेग्युलर प्लान10,58,062 रुपए
एसबीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड रेग्युलर प्लान10,27,726.94 रुपए
एचडीएफसी फ्लेक्सीकैप फंड रेग्युलर ग्रोथ2,07,796 रुपए
आईसीआईसीआई प्रो लार्ज कैप फंड3,07,457 रुपए
आईसीआईसीआई प्रो मल्टी एसेट फंड5,21,694 रुपए
शेयर ऑफ मैथिली ठाकुर फाउंडेशन10,000 रुपए
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट, हेड पोस्ट ऑफिस मोतिहारी58,011 रुपए
एचडीएफसी लाइफ संचय पर एडवांटेज (इंश्योरेंस पॉलिसी)10,45,000 रुपए
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)50,000 रुपए

Source : Election Commission of India

छह बैंक खातों में कितनी राशि

दिल्ली में उनके कुल 6 बैंक अकाउंट हैं. जिनमें जमा राशि इस प्रकार है.
• ICICI द्वारका: 595 रुपए.
• MBI द्वारका: 2911.36 रुपए.
• SBI द्वारका (करंट अकाउंट): 71,41,532 रुपए.
• HDFC द्वारका: 41,451 रुपए.
• बैंक ऑफ इंडिया: 15,976.77 रुपए.
• PNB तुगलकाबाद: 5,000 रुपए.

म्यूचुअल फंड और बीमा योजनाओं में भी निवेश

• SBI मल्टी एसेट अलोकेशन फंड: 10,58,062 रुपए.
• SBI बैलेंस्ड एडवांटेज फंड: 10,27,726.94 रुपए.
• HDFC फ्लेक्सीकैप फंड: 2,07,796 रुपए.
• ICICI Pro लार्ज कैप फंड: 3,07,457 रुपए.
• ICICI Pro मल्टी एसेट फंड: 5,21,694 रुपए.
• बैंक ऑफ इंडिया मिडकैप फंड: 10,059.50 रुपए.
• महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट: 58,011 रुपए.
• HDFC लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी: 10,45,000 रुपए.
• LIC निवेश: 50,000 रुपए.
• मैथिली ठाकुर फाउंडेशन में शेयर: 10,000 रुपए.

बिहार चुनाव 2025: कितनी सीटें, कब मतदान

बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं. इस बार दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की 11 नवंबर 2025 को होगी. सभी सीटों की मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. मुख्य मुकाबला बीजेपी, RJD, JDU, कांग्रेस, हम, लोजपा आर, जन सुराज सहित 8 बड़ी पार्टियों के बीच है. क्षेत्रीय दलों को जोड़ें तो मैदान में 15 से अधिक पार्टियां उतर चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें-

पटना में हाईटेक तैयारी, ऐप और वेबसाइट से एक क्लिक में छठ व्रतियों को मिलेगी जानकारी

कुंभ राशि वालों के लिए खुशखबरी, बेरोजगारों को मिल सकता रोजगार, जानें सभी 12 राशियों का आज 27 अक्टूबर का हाल

कहलगांव में अनुशासनहीनता पर BJP की सख्ती: पवन चौधरी सहित 5 पदाधिकारी निष्कासित

JDU में बगावत पर सख्ती; गोपाल मंडल सहित 5 नेता निष्कासित, गोपालपुर में मुकाबला गर्म

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
27 ° C
27 °
27 °
89 %
2.6kmh
40 %
Tue
27 °
Wed
26 °
Thu
25 °
Fri
26 °
Sat
22 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here