22.1 C
Delhi
Tuesday, October 28, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Weather Today: ‘मोंथा’ का असर गहराया, अगले 3 दिन तूफानी बारिश और ठंड बढ़ने के संकेत

Bihar Weather Today: 'बिहार में चक्रवात ‘मोंथा’ का खतरा बढ़ गया है. तेज बारिश और हवाओं के साथ मौसम बदलने वाला है. अगले तीन दिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

Bihar Weather Today: बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ अब गंभीर स्वरूप ले चुका है. इसकी रफ्तार 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई है, जिससे बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने वाला है. 30 और 31 अक्टूबर को कई जिलों में भारी वर्षा और तेज हवाओं की चेतावनी जारी है. तापमान में गिरावट के साथ ठंड का असर भी बढ़ेगा.

समुद्र से उठते तूफान ने बढ़ाई चिंता

सोमवार सुबह ‘मोंथा’ एक मजबूत चक्रवात में बदल गया और अब यह तेज बवंडर आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट की ओर बढ़ रहा है. 90 से 110 किमी प्रतिघंटा की हवाओं के साथ यह समुद्री इलाकों में नुकसान पहुंचा सकता है. हालात को देखते हुए मौसम विभाग लगातार नजर बनाए हुए है.

दो दिन का अलर्ट, कई जिलों में खतरे की स्थिति

इसे भी पढ़ें-झारखंड में आज से फिर बारिश की वापसी, 4 दिनों तक बिगड़ेगा मौसम, भारी वर्षा के संकेत

IMD पटना ने बताया कि 30 और 31 अक्टूबर को बिहार के कई हिस्सों पर इस तूफान का सीधा असर दिखेगा. तेज बारिश, गरज-चमक और 30-40 किमी प्रतिघंटा की हवाओं की आशंका है. आने वाले समय में कई जिलों में बिजली गिरने का जोखिम भी बना रहेगा.

कहां बरसेंगे बादल, कहां ज्यादा मुसीबत

29 अक्टूबर को दक्षिणी बिहार प्रभावित रहेगा. भभुआ, रोहतास, गया, नवादा और शेखपुरा में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
30 अक्टूबर को असर उत्तर-पूर्व के जिलों में केन्द्रित होगा. सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, जमुई और शेखपुरा में अति भारी वर्षा की संभावना है. इसी दिन पटना, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, मुंगेर और औरंगाबाद में भी जोरदार बरसात हो सकती है.
31 अक्टूबर को उत्तर बिहार की बारी है. पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और दरभंगा में अति भारी बारिश का अनुमान है. पूर्णिया, सहरसा और गोपालगंज भी प्रभाव क्षेत्र में रहेंगे.

तापमान नीचे जाएगा, मौसम ठंडा होगा

चक्रवात के गुजरने के बाद बिहार में ठंडी हवाएं चलने लगेंगी. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखी जाएगी. इस हफ्ते हालांकि दिन के पारे में बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन 1 नवंबर के बाद ठंड की दस्तक महसूस होने लगेगी.

सावधान रहें ग्रामीण और किसान

मौसम विज्ञानियों ने सलाह दी है कि खेतों में खड़ी फसलों को सुरक्षित रखें और अगले दो दिनों तक अनावश्यक यात्रा न करें. तेज हवा और बिजली गिरने से खतरा बढ़ सकता है.

आज का हाल: बादलों की आवाजाही

मंगलवार की सुबह हल्का कोहरा और ठंडी हवा के साथ शुरू हुई है. दिन में सूर्य बादलों के बीच लुकाछिपी करेगा. बारिश की संभावना बहुत कम है, लेकिन मौसम में ठंडक बनी रहेगी. पटना का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम करीब 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

प्रशासन हाई अलर्ट पर

आपदा प्रबंधन विभाग ने राहत दलों को तैयार रहने को कहा है. गिरते पेड़, जलजमाव और बिजली गिरने के जोखिम को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील जारी की गई है. छठ पर्व के बाद अब पूरा राज्य ‘मोंथा’ के असर से निपटने की तैयारी में जुटा है.

इसे भी पढ़ें-

चक्रवात मोंथा ने पकड़ी रफ्तार, समुद्र में उफनेंगी ऊंची लहरें, तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश का अलर्ट

छठ के दिन लालू यादव NDA सरकार पर भड़के, कहा- झूठ के बादशाह और जुमलों के सरदार

भागलपुर में दिनदहाड़े BJP नेता को घर में घुसकर मारी गोली, 6 घंटे में मुख्य आरोपी सूरज तांती गिरफ्तार

 बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स

पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
27 ° C
27 °
27 °
89 %
2.6kmh
40 %
Tue
27 °
Wed
26 °
Thu
25 °
Fri
26 °
Sat
22 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here