Cyclone Montha Update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात मोंथा तेजी से ताकत बटोर रहा है. फिलहाल यह चेन्नई से लगभग 520 किमी पूर्व, काकीनाडा से 500 किमी दक्षिण-पूर्व, विशाखापत्तनम से करीब 600 किमी दक्षिण-पश्चिम और गोपालपुर से करीब 750 किमी की दूरी पर है.

मौसम विभाग के अनुसार तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 28 अक्टूबर की सुबह तक गंभीर चक्रवात का रूप ले सकता है. इसके मछलीपट्टनम क्षेत्र को पार करने की संभावना जताई गई है. हवा की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में गरज के साथ बारिश के आसार हैं.
समुद्र में उफनेंगी ऊंची लहरें
इसे भी पढ़ें-110 की रफ्तार से तबाही मचाने आ रहा प्रचंड चक्रवाती तूफान मोन्था, आंध्र–ओडिशा में अलर्ट की घंटियां तेज
#WATCH | Visakhapatnam, Andhra Pradesh: On cyclone ‘Montha’, duty officer at Visakhapatnam Cyclone Warning Centre Jagannath Kumar says, "… Yesterday’s deep depression over the southeast Bay of Bengal intensified into Cyclone Montha at 23:30 IST… As of today, it lies over the… pic.twitter.com/I6ZF8bOp0D
— ANI (@ANI) October 27, 2025
तूफान के असर से समुद्र में लहरें खतरनाक तरीके से उठने लगी हैं. विशाखापत्तनम फिशिंग हार्बर में मछुआरों ने अपनी नावें किनारों पर लगा दी हैं. प्रशासन ने सभी मछुआरों को बंगाल की खाड़ी में न उतरने की चेतावनी दी है.
चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान
चक्रवाती तूफान की वजह से तमिलनाडु में मौसम बिगड़ने लगा है. चेन्नई, रानीपेट, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा और तेज हवाएं चलने की संभावना है. विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू में भी बारिश की तीव्रता बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है. पुडुचेरी में भी भारी बारिश के संकेत मिले हैं.
पश्चिम बंगाल में भूस्खलन और जलभराव का खतरा
#WATCH | Vizag, Andhra Pradesh: Boats remain anchored at Visakhapatnam fishing harbour as heavy rainfall lashes amid high tidal waves due to cyclone 'Montha'. Fishermen have been advised not to venture into fishing in the Bay of Bengal. pic.twitter.com/8oU9Y5Z7gM
— ANI (@ANI) October 27, 2025
मंगलवार से शुक्रवार तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है. पहाड़ी इलाके दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भूस्खलन का जोखिम बढ़ गया है जबकि निचले हिस्सों में जलभराव की चेतावनी है. उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में 7 से 20 सेमी तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. मालदा और उत्तर तथा दक्षिण दिनाजपुर में भी भारी वर्षा की चेतावनी जारी है.
ओडिशा में रेड अलर्ट. राहत दल तैनात
ओडिशा में चक्रवात का असर दिखने लगा है. राज्य सरकार ने मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगढ़ा, गजपति, गंजाम, कंधमाल और कालाहांडी जिलों में रेड वार्निंग जारी कर दी है. 128 आपदा प्रतिक्रिया टीमें मौके पर तैनात हैं.
मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई है.
इसे भी पढ़ें-
छठ के दिन लालू यादव NDA सरकार पर भड़के, कहा- झूठ के बादशाह और जुमलों के सरदार
भागलपुर में दिनदहाड़े BJP नेता को घर में घुसकर मारी गोली, 6 घंटे में मुख्य आरोपी सूरज तांती गिरफ्तार
बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

