Upcoming IPOs 2025: टाटा कैपिटल या एलजी इंडिया के IPO में यदि आप निवेश करने से चूक गए, तो इस बार बाजार आपको गोल्डन ऑपर्च्युनिटी दे रहा है. आने वाले दिनों में प्राइमरी मार्केट में 4 बड़े ऑफर खुलने जा रहे हैं, जिनमें मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट शामिल हैं. सबसे अधिक चर्चा Orkla India IPO की है, जो ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम दिखा रहा है. निवेशक अच्छे लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर रहे हैं.
ओर्कला इंडिया IPO: सबसे ज्यादा चर्चा में
Orkla India इस हफ्ते खुलने वाला सबसे आकर्षक मेनबोर्ड IPO माना जा रहा है.
- GMP: InvestorsGain के अनुसार, ₹132 का प्रीमियम चल रहा है
- प्राइस बैंड: ₹695–₹730 प्रति शेयर
- इश्यू साइज: ₹1667.54 करोड़
- सब्सक्रिप्शन: 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक रिटेल निवेशक अप्लाई कर सकेंगे
- स्वरूप: यह पूरी तरह OFS (Offer for Sale) है
विशेषज्ञों के अनुसार, मजबूत ब्रांड इक्विटी और प्राइसिंग इसे इस सीजन का हॉट IPO बनाती है.
जयेश लॉजिस्टिक्स IPO: न्यूनतम निवेश ऊंचा, रिटेल को बड़ा दांव लगाना होगा
- ओपन डेट: 27 नवंबर
- क्लोज डेट: 29 नवंबर
- शेयर प्राइस: ₹116–₹122 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 1000 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 2 लॉट यानी ₹2,44,000
लॉजिस्टिक्स सेक्टर की मजबूत ग्रोथ संभावनाओं के चलते यह IPO खास ध्यान खींच रहा है.
गेम चेंजर्स टेक्सफैब IPO: SME सेगमेंट में नई एंट्री
यह टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी निवेशकों को विस्तार योजना में शामिल होने का अवसर दे रही है.
इसे भी पढ़ें-शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट; रातभर की कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान
- ओपन तारीख: 28 नवंबर से 30 नवंबर
- प्राइस बैंड: ₹96–₹102
- लॉट साइज: 1200 शेयर
- इश्यू साइज: ₹54.84 करोड़
- GMP: फिलहाल प्रीमियम 0
कम बजट वाले निवेशकों के लिए यह संतुलित विकल्प माना जा रहा है.
सेफ़क्योर IPO: छोटे बजट वालों के लिए विकल्प
- इश्यू साइज: ₹30.60 करोड़
- फिक्स्ड प्राइस: ₹102 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 1200 शेयर
हेल्थ और सैफ्टी संबंधित प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ने के कारण इस IPO में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है.
इसे भी पढ़ें-
दिग्गज एक्टर सतीश शाह का आखिरी संघर्ष, इमरजेंसी कॉल से लेकर अस्पताल में अंतिम सांस तक
अक्षय की फिल्म का दम टूटता दिखा, कमाई पहुंची 116 करोड़ पर
असरानी का आखिरी पोस्ट बना यादों का सहारा, अक्षय कुमार ने कहा– बड़ा नुकसान है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

