Gangster Arrest : हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग और उनके करीबी दोस्त, प्रापर्टी डीलर रोहित शौकीन की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गैंगस्टर सुनील सरधानिया को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से भारत डिपोर्ट किया गया है.
गुरुग्राम पुलिस की विशेष टीम ने विदेश में सरधानिया की लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तारी की और रविवार सुबह उसे दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया. एयरपोर्ट पर उसे तुरंत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की गई है, जहां दोपहर में उसे रिमांड पर लिया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, रोहतक के मूल निवासी सरधानिया कई साल पहले विदेश भाग गए थे. शुरुआती जांच में सामने आया कि वह जेरूसलम में था और इंटरपोल की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई थी.
इसे भी पढ़ें-मलेशिया में प्लेन से उतरते ही ट्रंप लगाने लगे ठुमके, धमाकेदार डांस देख हैरान रह गए PM इब्राहिम
फायरिंग और हत्या का मास्टरमाइंड
पुलिस ने बताया कि सरधानिया न केवल फाजिलपुरिया पर की गई फायरिंग का मुख्य आरोपी है, बल्कि वह रोहित शौकीन हत्या में भी शामिल था. शौकीन, फाजिलपुरिया के करीबी दोस्त और प्रापर्टी डीलर थे. चार अगस्त की रात गुरुग्राम के सेक्टर 77 स्थित एसपीआर रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी थी.
इससे पहले 10 जुलाई को फाजिलपुरिया की कार पर फायरिंग की गई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे. उस समय कई आरोपित गिरफ्तार हुए थे, लेकिन जांच में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सरधानिया का नाम सामने आया. सोशल मीडिया पर उसने इस हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा भी किया था.
इसे भी पढ़ें-ट्रंप ने दी कड़ी चेतावनी — चीन पर 155% तक टैरिफ और हमास को भी मिली सख्त धमकी

