Donald Trump, Malaysia : आसियान शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुंचे. एयर फोर्स वन से उतरते ही एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. स्वागत धुन सुनते ही ट्रंप ने अचानक डांस करना शुरू कर दिया. इस अनोखे अंदाज से वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी, अधिकारी और मेहमान सभी चौंक उठे और लोग तालियां बजाने लगे.
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा यह वीडियो ट्रंप की एक अलग छवि दिखाता है. टरमैक पर ही उन्होंने ढोल की लय पकड़कर ऊर्जावान ठुमके लगाए. वीडियो में पास खड़े लोग उनके मूड का आनंद लेते हुए नजर आते हैं. यूजर्स इसे मनोरंजन और कूटनीतिक मुलाकात का दिलचस्प मेल बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-ट्रंप ने दी कड़ी चेतावनी — चीन पर 155% तक टैरिफ और हमास को भी मिली सख्त धमकी
MUST WATCH!
— Margo Martin (@MargoMartin47) October 26, 2025
President @realDonaldTrump dances at Malaysian arrival ceremony 🇺🇸🇲🇾 pic.twitter.com/e7Zrw3L35Y
मलेशिया के पीएम भी रहे मौजूद
जब ट्रंप डांस कर रहे थे, उसी समय मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम भी स्वागत स्थल पर मौजूद थे. वह ट्रंप की ओर देखकर मुस्कुराते दिखाई दिए. लोगों ने इसे बेहद अनौपचारिक और दोस्ताना पल के रूप में देखा, क्योंकि आमतौर पर इस तरह के मौकों पर औपचारिकता ही दिखाई देती है.
विविध संस्कृति के बीच डांस
वायरल वीडियो में मलेशिया के विभिन्न समुदायों का प्रतिनिधित्व करते कलाकार रंगीन पारंपरिक वेशभूषा में दिखते हैं. मलय, चीनी, भारतीय और बोर्नियो के मूल निवासियों की संस्कृति एक साथ नजर आती है. इन कलाकारों के बीच ट्रंप के कदम मिलाने से माहौल और भी जीवंत हो गया.
तीन देशों की महत्वपूर्ण यात्रा
आसियान शिखर सम्मेलन ट्रंप की तीन देशों की कूटनीतिक यात्रा की शुरुआत है. मलेशिया के बाद वे जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर जाएंगे. दक्षिण कोरिया में उनके उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात की संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि यह बात होने पर 2019 के बाद उनकी पहली आमने-सामने बैठक होगी.
इसे भी पढ़ें-
ट्रंप सरकार को रिझाने के लिए पाकिस्तान का नया दांव, शहबाज-मुनीर ने भेजी रेयर अर्थ मिनरल की पहली खेप
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें


 

